18.8 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 08:53 am
18.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live : कैदी वार्ड में अश्लील हरकत के मामले में वैशाली से SAP के 4 जवान गिरफ्तार

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

कैदी वार्ड में अश्लील हरकत करने के मामले में वैशाली से सैप के 4 जवानों को गिरफ्तार किया गया

अस्पताल के कैदी वार्ड में अश्लील हरकत करने के मामले में वैशाली से सैप के चार जवानों को गिरफ्तार किया गया है. इन जवानों के अलावे एनजीओ के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

- Advertisement -

पटना हाईकोर्ट ने स्थानीय निकायों में आरक्षण देने के मामले में फैसला सुरक्षित रखा

पटना हाईकोर्ट ने स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्गों को आरक्षण देने के मामले में फैसला सुरक्षित रखा. कोर्ट के मुताबिक अब तय समय पर ही निकाय चुनाव कराए जाएंगे.

सैनिटरी पैड की मांग पर छात्रा को अटपटा जवाब देने वाली IAS पर होगी कार्रवाई

बिहार इन्वेस्टर्स मीट से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिये इस मामले की सूचना मिली है. अटपटा जवाब देने वाली IAS पर होगी कार्रवाई. एक-एक चीज को ध्यान से देखा जा रहा है.

RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, 2023 में CM बनेंगे तेजस्वी यादव

RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है. उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि 2023 में नीतीश कुमार तेजस्वी को सीएम का पद सौंप देंगे.

सरकार निवेशकों को देगी हर तरह की सुविधा- नीतीश कुमार

बिहार इन्वेस्टर्स मीट में सीएम नीतीश ने कहा सरकार निवेशकों को हर तरह की सुविधा देगी. सीएम ने उद्योगपतियों को सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने का भरोसा दिया है.

बेगूसराय में 17 बोतल शराब और पिस्टल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

बेगूसराय जिले के तेघड़ा के दानियालपुर में पुलिस ने 17 बोतल विदेशी शराब और पिस्टल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

बिहटा में अवैध खनन को लेकर फायरिंग, चार लोगों को लगी गोली

बिहटा में अवैध खनन को लेकर फायरिंग, चार लोगों को लगी गोली. वर्चस्व को लेकर हुई दो गुटों में गोलीबारी.अमनाबाद कटेसर इलाके में हुई फायरिंग.

मोबाइल चोर को लोगों ने 5 किमी तक ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा

बेगूसराय जिले के बाद अब भागलपुर में लोगों ने चलती ट्रेन में मोबाइल लेकर भाग रहे चोर को पकड़ लिया और उसे ट्रेन से करीब 5 किमी तक लटकाये रखा. इससे पहले यात्रियों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी.  

हरजौत कौर की बढ़ी मुश्किल, NCW ने मांगा जबाव

आइएएस हरजौत कौर की मुश्किलें बढ़ गयी है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनसे जबाव मांगा है. कौर से पिछले दिनों स्कूल में छात्राओं से बात करते हुए विवादास्पद बयान दिया था. जब छात्रा ने सवाल किया कि सरकार उन्हें सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है तो हरजौत कौर ने कहा था कि कल जीन्स और निरोध भी सरकार को देना होगा क्या. कौर यहीं नहीं रुकी, उन्होंने लड़कियों को पाकिस्तान जाने तक की सलाह दे दी. आयोग ने सात दिनों के अंदर कौर से जवाब मांगा है.

बिहार इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ, नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

बिहार इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी हैं मौजूद. देश के जाने-माने औद्योगिक समूह मसलन अडानी समूह, माइक्रोमैक्स, डॉलर समूह और मोंटे कार्लो सहित 100 से अधिक प्रतिष्ठित निवेशक हुए शामिल.

इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग बदला

राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है. अब इस ट्रेन का परिचालन बरौनी के बदले न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते होगा.

बेंगलुरु से दरभंगा आ रही फ्लाइट पहुंची हैदराबाद

बैंगलुरु से दरभंगा आ रही फ्लाइट हैदराबाद पहुंची. वहां से यात्रियों को पटना लाया गया. स्पाइसजेट ने यात्रियों को पटना से दरभंगा ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. आधी रात को किसी प्रकार यात्री अपने परिवार के साथ दरभंगा की ओर रवाना हुए.

वैशाली में गैस सिलेंडर पहुंचाने के दौरान लगी आग, पांच लोग झुलसे

वैशाली में आग लगने से पांच लोगों बुरी तरह झुलस गए हैं. यहां गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 5 लोगों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग लगने की घटना तब हुई, जब ग्रामीण गैस वेंडर गांव में एक व्यक्ति के घर सिलेंडर पहुंचाने गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा फैसला, 8 विधायकों की सुविधाएं हुई बहाल

सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 8 साल पहले बिहार विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के फैसले को पलट दिया है. कोर्ट ने जदयू के 8 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले में स्पीकर के फैसले को रद्द कर दिया है. मामला 15वीं विधानसभा यानि 2010 से 2015 के बीच का है. जेडीयू ने उस समय के अपने विधायकों ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू , राहुल शर्मा नीरज कुमार सिंह बबलू, अजीत कुमार,  सुरेश चंचल, रवींद्र राय, पूनम देवी और राजू कुमार सिंह के खिलाफ दल बदल कानून का उल्लंघन की शिकायत की थी. नीतीश कुमार की पार्टी की शिकायत पर स्पीकर ने ऐसे विधायकों को मिलने वाले पेंशन और दूसरी सुविधायों को भी रद्द करने का आदेश दिया था, इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

सृजन घोटाला: पूर्व डीएम वीरेन्द्र के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

सृजन घोटाले में पूर्व डीएम वीरेन्द्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. सीबीआई कोर्ट ने वीरेंद्र यादव और अमित कुमार के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. इसके अलावा रजनी प्रिया भी सीबीआई कोर्ट के रडार पर हैं. पूरा मामला समिति को 22 करोड़ देने का है. दरअसल, 2017 में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें