21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:02 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार के पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय का निधन

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पीएमसीएच में बेऊर जेल के कैदी की मौत

पटना स्थित PMCH में बेऊर जेल के कैदी की हुई मौत. मृतक कैदी की पहचान रामकृष्ण नगर निवासी कृष्णा मांझी नाम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार कृष्णा मांझी को शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था.

- Advertisement -

बेगूसराय में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद हुई गोलीबारी

बेगूसराय में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान गोलीबारी की सूचना है. एक युवक को गोली लगी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट के पास की है. घायल को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

बिहार के पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय का निधन

बिहार के पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय का निधन हो गया है. पटना में इलाज के दौरान उन्होंने 90 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. दिवंगत नेता राघोपुर के रुस्तमपुर गांव का रहने वाले थे.

PNB में हथियार के बल पर लूटपाट, पुलिस ने लूटेरों को दबोचा 

मोतिहारी में PNB में हथियार के दम पर बदमाशों ने लूटपाट की. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बदमाशों को दबोचा. लूट की राशि किया गया बरामद. घटना पहाड़पुर के सटहा स्थिति पीएनबी बैंक की है.

25 साल से देख रहे हैं छापेमारी- तेजस्वी यादव

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजशि हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की हिम्मत है तो बीजेपी की नेताओं की जांच करा कर देख ले. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि केंद्र को जो करना है कर ले. हम डरने वाले नहीं है.

CBI छापेमारी को लेकर बोले तेजस्वी- छवि की जा रही खराब 

सीबीआई की छापेमारी को लेकर प्रेस वार्त्ता आयोजित कर तेजस्वी यादव ने केंद्र सराकर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम दस लाख नौकरी देने जा रहे हैं. इसलिए हमें परेशान किया जा रहा है.

सुनील सिंह और उनकी पत्नी के सारे लॉकर फ्रीज

सुनील सिंह और उनकी पत्नी के सारे लॉकर फ्रीज. सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई. एसके पुरी समेत कई बैंकों की शाखा में 10 से अधिक लॉकरों का पता चला है. इसकी जांच के बाद इसे फ्रीज कर दिया गया है.

छापेमारी पर बोले तेजस्वी- 15 साल बाद अब जगी है सीबीआई

छापेमारी पर बोले तेजस्वी यादव, 15 साल बाद अब सीबीआई जगी है. एक साल पहले दर्ज हुए मामले पर उठाया सवाल. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में बहुमत साबित हो रहा था, उस वक्त राजद नेताओं के घर छापेमारी की जा रही थी.

सृजन घोटाले में को-ऑपरेटिव बैंक के अशोक कुमार गुप्ता गिरफ्तार

सृजन घोटाले में को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को CBI ने किया गिरफ्तार. कल ही इस घोटाले में कई लोगों की संलिप्त का खुलासा हुआ था, जिसके बाद आज सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है.

देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के सभापति निर्वाचित, संभाला पदभार

देवेशचंद्र ठाकुर विधान परिषद के 12वें स्थायी सभापति बने हैं. विधान परिषद के 85 साल के इतिहास में अब तक केवल 11 ऐसे सभापति हुए हैं, जो स्थायी रहे हों, इसके अलावे सदन की जिम्मेदारी कार्यकारी सभापतियों के जिम्मे रही है.

CBI की रेड पर बोले नीतीश, देखते रहिए आगे क्या-क्या होता है

कल सीबीआई की टीम ने राजद के कई नेताओं के ठिकानों पर रेड शुरू कर दी थी, जो देर रात तक चली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से सीबीआई की इस रेड को लेकर प्रतिक्रिया सामने आयी है. फ्लोर टेस्ट से पहले हुई रेड पर सीएम ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि देखते न रहिए आप लोग आगे क्या-क्या होता है. मुख्यमंत्री बिहार के पूर्व सीएम बी.पी मंडल की जयंती के मौके पर राजकीय समारोह में शामिल होने आये थे.

राजद नेता अशफाक करीम के यहां CBI की रेड जारी

सीबीआई की रेड में राजद नेता अशफाक करीम के यहां 20 लाख रुपये मिले है. फिलाहल रेड की कार्रवाई जारी है.

प्रस्ताव के विपक्ष में पड़े शून्य मत

बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार ने ध्वनि मत से विश्वास मत हासिल किया. इस दौरान नीतीश सरकार के समर्थन में 160 मत पड़े. जबकि बीजेपी के वोटिंग से दूर रहने के चलते सरकार के खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़े.

महागठबंधन सरकार को सदन में विश्वास मत हासिल

बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार ने ध्वनि मत से विश्वास मत हासिल किया. डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने विश्वास हासिल करने की घोषणा की है.

समाज में टकराव पैदा करना चाहती है बीजेपी 

सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के लोग समाज और देश में टकराव पैदा करना चाहते हैं. ये लोग अपनी बात चलाएंगे, और धीरे-धीरे सब खत्म कर देंगे. काम नहीं, सिर्फ प्रचार पर ध्यान है. सीएम ने गया के मुद्दे को लेकर भी बीजेपी को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह देश सभी का है. 2010 में गया के मुसलमानों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया था.

राज्य की योजना को केंद्र बता रही अपना

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य की योजनाओं को केंद्र की बताने की साजिश है. आज की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं. ग्रामीण इलाकों में सड़क बनाने का निर्णय काफी पहले हुआ. यह कार्य केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में हुआ था निर्णय.

BJP ने सदन से किया वॉकआउट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण के बीच BJP के विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट. इस दौरान सीएम नीतीश ने बीजेपी विधायक को बच्चा बताया. सीएम ने कहा कि बैठ जाओ, हमारे खिलाफ बोलोगे, तभी न केंद्र सरकार तुमको आगे बढ़ाएगी.

CM ने BJP पर करारा हमला किया 

सदन को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 का रिजल्ट आया उसकी चर्चा करते हैं, लेकिन 2005 को भी याद कीजिए. 88 और 55 का आंकड़ा था. 2009 में लोकसभा में बिहार से जेडीयू 20 और बीजेपी 12 थी. बीजेपी के विधायक नितिन नवीन को मुख्यमंत्री ने टोकते हुए कहा- तुम बैठो, तुम क्या जानते हो. बोलोगे तभी केंद्र वाला आगे बढ़ाएगा. 2020 के चुनाव में जो हालत हो गई थी सब देख रहे थे.

PM बनने की कोई महत्वकांक्षा नहीं- CM नीतीश

सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमको प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वकांक्षा नहीं. हमपर बिहार को संभालने का दबाव बनाया गया. वर्ष 2005 के नतीजों को भी याद किया जाए. नंदकिशोर यादव के बदले विजय सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष बना दिया गया.

सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान बीजेपी ने सदन का बहिष्कार किया

बिहार विधानसभा के विशेष सत्र को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सात पार्टियों का एक साथ समर्थन मिला. पहले चार पार्टियां थी, अब सात पार्टियां हैं. वहीं, बीजेपी ने सदन का बहिष्कार किया.

हम लोग बिहार के है, डरने वाले नहीं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग बिहार के है. CBI और ED से डरने वाले नहीं है. तेजस्वी यादव ने बताया कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में खेला नहीं हुआ है. बीजेपी मध्यप्रदेश में और महाराष्ट्र में जिस तरह से किया है, उस तरह से बिहार में नहीं हुआ है.

सासाराम में दो जगहों पर ईडी की छापा

सासाराम में दो जगहों पर ईडी ने छापेमारी ने की है. यह कार्रवाई व्यावसायी प्रेमप्रकाश और उनके रिश्तेदार रतन श्रीवास्तव के घर पर हुई. यह छापेमारी कार्रवाई नगर थाना के बैंक कालोनी और गौरक्षणी में की जा रही है.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गयी. अब 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी.

हाजीपुर कोर्ट में पेश होंगे लालू यादव

आज राजद सुप्रीमों लालू यादव हाजीपुर कोर्ट में पेश होंगे. कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. लालू यादव कोर्ट में तीन बजे पहुंचेंगे. हाजीपुर कोर्ट में चुनाव अचार संहिता मामले को लेकर आज सुनवाई होगी.

राबड़ी देवी का बयान

राजद के ठिकानों पर चल रही छापेमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य की जनता सब कुछ देख रही है. पार्टी के सभी नेता परिवार है. राबड़ी देवी ने कहा कि नई सरकार से केंद्र सरकार घबरा गयी है. बता दें कि आज सुबह से राजद के चार नेताओं के घर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.

छापेमारी के सभी प्रश्नों का जवाब सदन में दूंगा: सीएम नीतीश कुमार

आज बिहार में राजद के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. CBI रेड पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि छापेमारी के सभी प्रश्नों का जवाब सदन में दूंगा.

राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप एक साथ पहुंचे विधान परिषद

राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप एकसाथ विधान परिषद पहुंचे है. जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर के नामांकन में शामिल होंगे. आज सभापति उम्मीदवार के रूप में देवेश चंद्र ठाकुर नामांकन करेंगे.

सदन के बाहर जमकर हंगामा

सत्ता से विपक्ष में आए बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी की. भाजपा विधायकों ने लगातार नयी सरकार का विरोध कर रहे है.

राजद नेता के कई ठिकानों पर सीबीआई का छापा

इस दौरान सांसद आशफाक करीम, फैयाद अहमद के घर पर भी छापेमारी कार्रवाई जारी है. MLC सुनील सिंह, पूर्व MLC सुबोध राय के भी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस दौरान भारी संख्या में सीआरपीएफ की तैनात है.

छापेमारी में मिले अहम सबूत

सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. सुभाष यादव लालू यादव के करीबी हैं. छापेमारी में CBI को अहम सबूत मिला है. इस समय राजद के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

राबडी देवी का बड़ा बयान

पटना. राबडी देवी का बड़ा बयान सामने आया है. केंन्द्रीय एजेंसियों की छापेमारी से हमसब परेशान नहीं होने वाले है. केंद्र की सरकार बिहार में नई सरकार से घबरा गई है.

पटना में मिले 82 नये कोरोना संक्रमित

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 182 नये संक्रमित पाये गये. इनमें पटना में 82, भागलपुर में 18, मुजफ्फरपुर व सारण में नौ-नौ, कैमूर, पर्णिया व रोहतास में आठ-आठ, सहरसा में पांच, बांका में चार, भोजपुर व गया में तीन-तीन नये पॉजिटिव पाये गये है.

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

मत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराने का काम किया जा रहा है. हमें पहले से मालूम था कि इस तरह का खेल केंद्र सरकार करेगी. इस तरह का काम केंद्र सरकार पहले से करती आ रही हैं यह कोई नई बात नहीं है.

बीजेपी विधायक पवन जयसवाल का बयान

बिहार में राजद के कई नेताओं के ठिकाने पर छापेमारी कार्रवाई चल रही है. बीजेपी विधायक पवन जयसवाल ने कहा कि सीबीआई का रेड गलत नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. जिन पर कार्रवाई हो रही है उन पर पहले भी छापेमारी हो चुकी है.

नित्यानंद राय का बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला. "तेजस्वी कसाई खाना खुलवाने वाले लोग है और नित्यानंद राय गौ माता की हत्या रुकवाने वाले लोग है"

यह सब जान बूझकर किया जा रहा है

पटना- राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने आवास पर सीबीआई छापे पर कहा, "यह सब जान बूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर कर विधायक उनके पक्ष में आएंगे."

पद का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी

पटना- जदयू विधायक पंकज मिश्रा का बयान 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाला कार्य कर रही है बीजेपी. पद का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी '

भाजपा केंद्रीय एजेंसी का कर रही गलत उपयोग

राजद नेताओं के घर चल रही सीबीआई छापेमारी पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसी का गलत उपयोग कर रही है. ऐसे कदमों से बिहार में लोकतंत्र को मारने की उसकी मंशा पूरी नहीं होगी.

सुनील सिंह के घर समर्थकों की जुटी भीड़

सुनील सिंह के घर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है. इधर सुनील सिंह ने कहा है कि यह कार्रवाई परेशान करने के लिए की जा रही है.

राजद सांसद फैयाज अहमद के ठिकानों पर छापे

राजद सांसद फैयाद अहमद के ठिकानों पर छापेमारी. मधुबनी स्थित घर और संस्थान पर चल रहे हैं छापे.

भारत-नेपाल सीमा पर नये थाना व ओपी बनाये जायेंगे

पटना. बिहार नेपाल सीमा पर सब कुछ ठीक नहीं है. पुलिस मुख्यालय ने सीमा पर स्थित थानों व ओपी को आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जिलों के एसपी- एसएसपी से संवेदनशीलता और आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त थाना व ओपी स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये हैं. अभी भारत नेपालसीमा पर 55 थाने हैं. डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस पर चिंता प्रकट की गयी कि कुछ थाना क्षेत्रों में हत्या, डकैती, लूट आदि के मामले बढ़े हैं.

17 बिप्रसे अधिकारियों की गया पितृपक्ष मेले में लगी ड्यूटी

गया में होने वाले पितृपक्ष मेला 2022 में चार जिलों औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और रोहतास जिले में पदस्थापित 17 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की विधि- व्यवस्था संधारण में ड्यूटी लगायी गयी है. उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि 09 सितंबर से 25 सितंबर तक होगी. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक औरंगाबाद में पदस्थापित वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, कृष्ण कुमार, अमित कुमार सिंह, आलोक राय और मनीष कुमार, जहानाबाद में पदस्थापित अमनप्रीत सिंह और पंकज कुमार घोष, नवादा में पदस्थापित सुजीत कुमार व अन्य की तैनाती की गयी ह

जिले में डॉक्टरों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई खत्म

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के अस्पतालों में प्रतिनियुक्ति को समाप्त करते हुए प्रतिनियुक्त डॉक्टरों व कर्मियों को उनके पदस्थापन स्थल वाले कार्यालय में काम करने के लिए स्वतः विरमित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि विभाग द्वारा अस्पतालों में डॉक्टरों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर रोक है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने डीडीसी को इसकी नियमित मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है.

ED की टीम कर रही है छापेमारी

बिहार-झारखंड में बढ़ते अवैध खनन को लेकर बड़ी कारवाई की गई है. इस को लेकर ED की टीम ने झारखंड और बिहार में छापेमारी शुरू कर दी है. दरअसल, मामले में एक आरोपी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. जब उससे पूछताछ की गई, तो जांच एजेंसी को कई इनपुट्स मिले, जिसके बाद टीम एक्शन में आ गई और फिर बिहार और झारखंड के कई इलाकों में छापेमारी शुरू की गई. सूचना है कि छापेमारी पूर्णिया और भागलपुर शहर के कुछ ठिकानों पर चल रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें