15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:51 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live:पटना के स्कूल 7 जनवरी तक बंद, ठंड के कारण डीएम ने दिया आदेश

Advertisement

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पटना के स्कूल 7 जनवरी तक बंद, ठंड के कारण डीएम ने दिया आदेश

पटना के स्कूल 7 जनवरी तक बंद, ठंड के कारण डीएम ने दिया आदेश. मौसम विभाग ने कल घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

- Advertisement -

बिहारशरीफ में ट्रेन की चपेट में आकर महिला का पैर कटा

बिहारशरीफ के फतुहा- इस्लामपुर रेलखंड के हिलसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चढ़ने के दौरान एक महिला का पैर फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उसका बायां पैर कट गया. आसपास के लोग की मदद से उसे हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया.

वारंटी को पकड़ने गए दारोगा को अपराधियों ने पीटा

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पटना के दीघा थाना क्षेत्र के जहाज घाट में एक अपराधी ने अपने समर्थकों के साथ दीघा थाने के दरोगा की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई की खबर के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई है.

पुलिस ने नशे की हालत में दो युवती समेत 8 युवकों को पकड़ा

बिहार के नालंदा में पुलिस ने दो युवती समेत दस लोगों को पकड़ा है. सोहसराय थाना क्षेत्र में न्यू ईयर का जश्न के दौरान बार-बालाओं के साथ शराब के नशे में ठुमके लगा रहे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नालंदा में PHED कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली

बिहार के नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर बाइक सवार बदमाशों ने पीएचईडी कर्मी को गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी कर्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के विम्स रेफर कर दिया गया.

खगड़िया में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत

खगड़िया में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों युवक पूजा करने मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

CM नीतीश कुमार आज जाएंगे अपने गांव कल्याण बीघा

नये साल पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा स्थित अपने गांव कल्याण बीघा जाएंगे. नालंदा प्रस्थान से पूर्व सीएम अणे मार्ग में राजनीतिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

पटना में कल स्टार्ट अप को-वर्किंग पैलेस का उद्घाटन करेंगे CM नीतीश

पटना में कल सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को-वर्किंग पैलेस का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि को-वर्किंग पैलेस मौर्यालोक परिसर में बना है.

मुंगेर के चंडिका स्थान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नये साल पर पूजा-पाठ के लिए राज्यभर के मंदिरों में अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मुंगेर के चंडिका स्थान में भी दर्शन-पूजन के लिए सुबह चार बज से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. बात दें कि देश के 52 शक्तिपीठों में मुंगेर का चंडिका स्थान भी शामिल है. नवरात्र में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. मान्‍यता है कि यहां देवी सती का नेत्र गिरा था. इसके बाद यहां मंदिर की स्थापना हुई थी. शक्तिपीठ में मां की बाईं आंख की पूजा की जाती है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि कि यहां अंग प्रदेश के राजा कर्ण हर दिन सवा मन सोना दान करते थे. महाभारतकाल में इसका वर्णन भी है.

नए साल पर सीवान के दरौली में सरयू नदी के बीच पिकनिक मनाने पहुंच रहे लोग

नये साल पर सीवान के दरौली में मुंबई के जुहू बीच जैसा नजारा देखने को मिला. सरयू नदी के बीच में लोग जमकर पिकनिक मना रहे हैं. यह पिकनिक स्पॉट युवाओं के लिए काफी पसंदीदा जगह है. यहां दूरदराज से भी सैलानी पिकनिक का आनंद लेने आते हैं. चारों तरफ नदी के बीचो-बीच भारी संख्या संख्या में लोग एकत्रित होकर न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं कुछ नाव पर बैठकर नदी में आनंद लेते हुए सेल्फी लेते नजर आये.

महागठबंधन सरकार की संपत्ति सावर्जनिक की गई

बिहार कैबिनेट के मंत्रियों ने अपने संपत्ति का ब्यौरा जारी किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपने सपंत्ति की जानकारी साझा की है. मुख्यमंत्री ने इस बार अपनी संपत्ति में बेटे की संपत्ति का जिक्र नहीं किया है. सीएम नीतीश के अपने नाम पर 16 लाख 68 हजार 869 रुपए की चल संपत्ति है.

पटना के महावीर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

नये साल पर पटना के महावीर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक यहां भीड़ लगी हुई है. लंबी लाइन लगाकर भक्त हनुमान जी के दर्शन के लिए लंबी लाइन में लगे हैं. इस मंदिर को मनोकामना मंदिर माना जाता है इसलिए यहां दूर-दूर से लोग पूजा करने पहुंचते हैं. साल की शुरुआत पर लोग यहां आ रहे हैं. मंदिर में रामभक्त हनुमान की युग्म प्रतिमाएं एक साथ हैं. पहली प्रतिमा 'परित्राणाय साधूनाम' यानि अच्छे लोगों की सुरक्षा के लिए और दूसरी 'विनाशाय च दुष्कृताम' जिसका अर्थ है- दुष्ट लोगों की बुराई दूर करने के लिए। उत्तर भारत के प्रमुख मंदिरों में से एक है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें