![Bhojpuri News: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक ने किया छठ सेलिब्रेट, तस्वीरों में देखिए कैसे मनाया त्योहार 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6e877a5f-83d3-4865-8b0d-202b85cdfcfb/017dcd48-b787-4b7a-ba9f-890789b52d05.png)
बिहार में छठ की धूम देखने को मिली. अक्षरा सिंह से लेकर रानी चटर्जी ने छठ के मौके पर अपने तस्वीरों को साझा किया है. इसमें यह काफी अच्छी लग रही है और लोगों को इनकी तस्वीरें खूब पसंद भी आ रही है.
![Bhojpuri News: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक ने किया छठ सेलिब्रेट, तस्वीरों में देखिए कैसे मनाया त्योहार 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/df6b1f41-bbd5-4f67-ba17-4d806aebf90e/7081c65c-fa2a-458b-9ddb-aaaf1bb94d96.png)
एक्ट्रेस के धार्मिक अंदाज ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है. अभिनेत्रियों में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. आम्रपाली दूबे छठ के मौके पर बढ़िया तरीके से तैयार होती है. इन्होंने कई गानों में अपना जलवा बिखेरा है.
![Bhojpuri News: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक ने किया छठ सेलिब्रेट, तस्वीरों में देखिए कैसे मनाया त्योहार 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e83f7544-67d3-4609-a3d3-fede983911e4/0b3e6f25-4e43-41f0-a8b8-4f842c7080f4.png)
अक्षरा सिंह की आस्था अपार है. सोशल मीडिया पर एक्टेस की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. लोग जमकर अभिनेत्री की तारीफ कर रहे है. साथ ही फोटो को शेयर भी कर रहे हैं.
![Bhojpuri News: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक ने किया छठ सेलिब्रेट, तस्वीरों में देखिए कैसे मनाया त्योहार 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8829b111-138d-4e25-a737-009621ecc222/964452c7-9993-4625-851d-875f2c72eb34.png)
अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने महापर्व छठ पर ‘छठी मईया करिहा दुलार’ एल्बम रिलीज किया. यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गाने में एक्ट्रेस का भक्तिमय अंदाज सामने आया है. वहीं, रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर छठ पूजा के मौके पर अपनी फोटो को शेयर किया है.
![Bhojpuri News: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक ने किया छठ सेलिब्रेट, तस्वीरों में देखिए कैसे मनाया त्योहार 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0aa6cc63-0372-4d6e-9e45-671641174de8/94475bdf-7d22-4730-aa17-833915583329.png)
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर छठ की बधाई दी है. इस मौके पर वह 16 शृंगार में काफी सुंदर दिख रही है. दूसरी ओर भोजपुरी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी छठ की बधाई दी है.
![Bhojpuri News: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक ने किया छठ सेलिब्रेट, तस्वीरों में देखिए कैसे मनाया त्योहार 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/802760f2-8621-44f0-a435-02a9b5403bca/6c08898c-40e8-4783-9e23-91083717ed9b.jpg)
मालिनी अवस्थी ने जानकारी दी है कि छठ पर्व को लेकर बिहार के अलावा भारत के अन्य राज्यों में भी इसका श्रद्धाभाव देखा जा रहा है. उन्होंने बताया है कि बड़े महानगरों में भी इस पर्व के लिए विशेष व्यवस्था कराई जा रही है. इस महापर्व को विदेश में भी मनाया जा रहा है. वहीं, अक्षरा से लेकर रानी की तस्वीर सभी को खूब पसंद आ रही है.
![Bhojpuri News: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक ने किया छठ सेलिब्रेट, तस्वीरों में देखिए कैसे मनाया त्योहार 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/73d57e9d-48c4-41cc-9995-debde8352d70/78845999-ff7d-46dc-af7b-3d32d76ad4d5.jpg)
बता दें कि छठ पर्व के मौके पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के कई गाने भी रिलीज हुए है. यह नए गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे है.
![Bhojpuri News: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक ने किया छठ सेलिब्रेट, तस्वीरों में देखिए कैसे मनाया त्योहार 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/19120901-d417-46f5-a019-e69fa89ddd1e/2081c34a-8878-47d2-a9d9-aa4cc4992ba1.jpg)
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के गाने को लोखों लोगों ने पसंद किया है और सभी गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.