Bihar: ‘भगवा पहनकर लालू के सामने झुके निरहुआ, मुलाकात पर सोशल वार ‘पलटी मरबे का’…
भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने लालू प्रसाद के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इस फोटो को उसने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दिनेश लाल ने अपने पोस्ट में लिखा- '''' भोजपुरिया समाज के अभिभावक
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2023-08-14-at-07.24.14.jpeg)
भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ से भाजपा के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (bjp mp dinesh lal yadav nirahua) ने लालू प्रसाद से मुलाकात ( nirahua met lalu yadav) की है. इस मुलाकात की दो फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लालू प्रसाद को भोजपुरिया समाज का अभिभावक बताया है.
भाजपा सांसद ने लालू प्रसाद के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसका उन्होंने फोटो साझा किया है. दिनेश लाल ने अपने पोस्ट में लिखा- ”” भोजपुरिया समाज के अभिभावक, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद लेवे के साथ ही उहां के स्वास्थ्य लाभ के जानकारी भईल ह. लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हमनी के ई पहिला मुलाकात रहल ह। हमनी भोजपुरी के लेकर खूब चर्चा कइली. ‘
सोशल वार ‘पलटी मरबे का
आरजेडी प्रमुख लालू यादव और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर वार शुरु हो गया है. दोनों की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग कई प्रकार के कयास लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भोजपुर अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भगवा पहनकर I.N.D.I.A के सामने झुके तो कोई लिख रहा है लगता है पलटी मारने की तैयारी है. ऐसे कई प्रकार की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. यूं कहे तो दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर वार छिड़ गया है. लोग अपने-अपने हिसाब से इस मुलाकात पर कयास लगा रहे हैं
दरअसल, बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आरजेडी प्रमुख लालू यादव से अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरों को ट्विटर के माध्यम से शेयर करते लिखा ‘आज भोजपुरिया समाज के अभिभावक, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी के आशिर्वाद लेवे के साथ ही उहां के स्वास्थ्य लाभ के जानकारी भईल ह. लालू जी के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हमनी के ई पहिला मुलाकात रहल ह. हमनी भोजपुरी के लेकर खूब चर्चा कइली.’
लालू यादव भोजपुरिया समाज के अभिभावक?
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अपने ट्विटर पर जो फोटो शेयर की है उसमें वे आरजेडी प्रमुख लालू यादव के पांव छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. इसके बाद ट्विटर पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पलटी मरबे का…. वहीं दूसरे ने लिखा कि हवा का रुख समझ गए हो. तो कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि अहीर रेजीमेंट का क्या हुआ. तो कोई पूछ रहा है कि लालू यादव भोजपुरिया समाज के अभिभावक?