सुशील मोदी का निधन एक राजनीतिक युग का अंत : जदयू
नवगछिया, नारायणपुर और पीरपैंती में राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने दी पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को श्रद्धांजलि
नवगछिया.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद व भागलपुर के पूर्व सांसद सुशील कुमार मोदी के असामयिक निधन पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह निषाद, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने अपनी गहरी शोक संवेदन व्यक्त की है. जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि सुशील कुमार मोदी का निधन बिहार की राजनीति में एक युग के अंत का प्रतीक है.नवगछिया में भाजपा नेताओं ने प्रकट की शोक संवेदना
नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील मोदी का निधन पार्टी के लिए सबसे बड़ी क्षति है. महामंत्री मुकेश राणा ने कहा कि बिहार में सुशासन सरकार लाने में सुशील मोदी की महती भूमिका थी. पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि बिहार के प्रभावशाली नेताओं में एक थे. पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बातों को बारीकी से सुन कर अमल करते थे. पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा कि सुशील मोदी का निधन हम कार्यकर्ताओं के लिए काफी दुखद समाचार है. मनोज पांडेय ने कहा कि वह नवगछिया के कार्यकर्ताओं से विशेष लगाव रखते थे. गुलाबी सिंह, अजित कुमार, अजय कुशवाहा, आलोक सिंह, कौशल जायसवाल, प्रवेश कुमार यादव, रंजीत झा, राजेश पासवान, नरेश साह, अवधेश शर्मा, राजकुमार रजक, अनीष यादव, सलिल कसेरा सहित अन्य नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की. बुधवार को भाजपा पार्टी कार्यालय नवगछिया में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी.नारायणपुर में अभाविप ने जताया शोक
नारायणपुर.
अभाविप नारायणपुर नगर इकाई ने नगर मंत्री के नेतृत्व में मधुरापुर में शोकसभा की गयी. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. प्रो अजीत कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील मोदी अभाविप के संघर्षशील, कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ता रहे. मौके पर पंकज यादव, कुंदन राज पोद्दार, संजीव नागर सुमन, रवींद्र कुमार साहा, मोहन कुमार चौधरी, अंगद शर्मा, अश्विनी यादव, प्रीतम कुमार, गौतम यादव, प्रशांत कुमार साह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि सुशील मोदी जेपी आंदोलन के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर थे. भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन यादव, पवन सिंह, पिंटू यादव, विजय सिंह कुशवाहा, डब्लू मंडल, द्रौपदी मंडल ने शोक संवेदना प्रकट किया.पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को पीरपैंती में समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि
पीरपैंती.
पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी की मौत की खबर से उनके समर्थकों सहित भाजपा नेताओं में शोक की लहर है. मिलन सिंह, प्रदीप सिंह, शिवबालक तिवारी, मिंकू तिवारी, मिठु पांडे, अमरजीत भारती आदि ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की है. जबकि प्यालापुर मोड़ पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में शोकसभा कर उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ा कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. मौके पर बिट्टू मिश्रा, प्रमोद कुमार पांडेय, सुशील ठाकुर, रंजीत सिंह, रामनाथ यादव, संजय साह, लखीराम मरांडी, मंगल सिंह, विनोद राय, मुन्ना श्रीवास्तव, राजीव मिश्रा, गणेश रविदास आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है