जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत गोलीटांड़ में सोमवार की देर रात जुली देवी (पति स्व. नारायण पांडेय) के घर को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:46 PM

फोटो : 14 चांद 1 : क्षतिग्रस्त घर व जानकारी लेने पहुंचे कर्मचारी व अन्य. प्रतिनिधि बारियातू. थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत गोलीटांड़ में सोमवार की देर रात जुली देवी (पति स्व. नारायण पांडेय) के घर को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे अनाज समेत घरेलू उपयोग के सामान को कुचलकर बर्बाद कर दिया. इससे उक्त परिवार को करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़िता ने बताया कि सोमवार की रात हमलोग सो रहे थे. अचानक मध्य रात्रि हाथियों का झुंड आ धमका. आवाज सुनकर हमलोग जगे. हाथी घर को क्षतिग्रस्त करने लगे. किसी प्रकार हमलोग दूसरी ओर से जान बचाकर भागे. अन्य गांव वालों को जगाया. तब तक हाथियों ने मेरे घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज व कई घरेलू सामान को कुचल कर बर्बाद कर दिया था. पीड़िता ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं. उसके पास अब खाने को कुछ भी नहीं बचा. मंगलवार की सुबह सूचना के बाद अंचलाधिकारी नंद कुमार राम के निर्देश पर अंचल निरीक्षक अनिल होरो व हल्का कर्मचारी नंददेव राम पीड़िता के घर पहुंचे. क्षति का आकलन किया. सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. गांव के महेंद्र उरांव ने उपायुक्त से हाथियों की क्षेत्र से भगाने व तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version