Bhagalpur Education News : पांचवीं व आठवीं के बच्चों का रिजल्ट प्रकाशित
जिले में पांचवी व आठवीं के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है.
जिले में पांचवी व आठवीं के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. पांचवी व आठवीं में 1,03,237 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें 92.58 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, जबकि 7.42 प्रतिशत बच्चे फेल हो गये हैं. जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 95670 पांचवीं व आठवीं के परीक्षार्थी ए ग्रेड से लेकर ई ग्रेड तक में पास हुए हैं, जबकि 7657 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. पांचवी कक्षा में 57,727 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि आठवीं कक्षा में 45,510 परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ई ग्रेड व फेल होने वाले बच्चों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जा रहा है.