Bhagalpur news पेड़ से गिरे गरूड़ के बच्चे को रेस्क्यू किया
नवगछिया प्रतापनगर कदवा में पेड़ से गिरे गरूड़ के बच्चे को रेस्क्यू किया गया.
नवगछिया प्रतापनगर कदवा में पेड़ से गिरे गरूड़ के बच्चे को रेस्क्यू किया गया. मंगल सिंह के कदम के पेड़ से गरूड़ के दो बच्चे नीचे गिर गये थे. एक गरूड़ के बच्चे की मौत हो गयी. दूसरा जीवित था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. सूचना पर गरूड़ सेवियर राजीव कुमार, वनरक्षी अमन कुमार, नगीना राय मौके पर पहुंचे. घायल गरूड़ का मौके पर इलाज कर बेहतर इलाज के लिए गरूड़ को सुंदरवन भेज दिया. कदवा गरूड़ प्रजनन केंद्र हैं. यहां काफी संख्या में गरूड़ पेड़ों पर घाेसला बना कर प्रजनन करते हैं. पेड़ से गिर कर गरूड़ के बच्चे की घायल होने की यह घटना कदवा में पहली नहीं हैं. इससे पहले भी कई गरूड़ पेड़ से गिर कर या तो घायल हुए या मौत हो गयी हैं. गरूड़ के बच्चों की सुरक्षा के लिए कदवा में सभी पेड़ के नीचे जाल लगाना था, किंतु एक-दो पेड़ के नीचे जाल लगा कर वन विभाग की टीम ने अपना काम पूरा कर लिया. सभी पेड़ों के नीचे जाल लगाया गया होता गरूड़ का बच्चा नीचे नहीं गिरता.
भ्रमरपुर में घर के सामने से बाइक चोरी
नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर के जगदीश रविदास के घर के सामने की सड़क से रविवार की रात साढ़े आठ व नौ बजे के बीच बाइक चोरी हो गयी है. जगदीश पटना जाने के लिए गांव के ही गौतम कुमार मंडल से नारायणपुर रेलवे-स्टेशन तक छोड़ने के लिए बाइक मांगी थी. वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर भोजन कर रहे था. इस बीच बाइक गायब हो गयी. मामले की जानकारी भवानीपुर पुलिस को दी गयी है. भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर खुद छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.382 मरीजों की आंखों में लौटी रोशनी
एनटीपीसी कहलगांव ने अपनी सीएसआर पहल के तहत आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 510 चयनित मरीजों में 382 मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और उन्हें स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी दी . जीवन ज्योति अस्पताल में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में परियोजना प्रमुख संदीप नायक की उपस्थिति में मरीजों को ऑपरेशन के बाद चश्मे, दवा, आवश्यक बर्तन और कंबल प्रदान किया गया. सभी मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल की सुविधा दी गयी है. शेष चयनित मरीजों का उपचार व ऑपरेशन प्रक्रिया जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है