बिहार आर्थिक तरक्की को प्रतिबद्ध :सम्राट चौधरी
नयी दिल्ली के ताज होटल में बिहार उद्योग विभाग की तरफ से आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 के संदर्भ में एम्बेसडर्स मीट आयाेजित की गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
December 9, 2024 11:44 PM
– दिल्ली में एम्बेसडर्स मीट : कई देशों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
संवाददाता,पटना
नयी दिल्ली के ताज होटल में बिहार उद्योग विभाग की तरफ से आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 के संदर्भ में एम्बेसडर्स मीट आयाेजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के औद्योगिक विकास और सतत विकास की दिशा में हो रही प्रगति को रेखांकित किया. कहा कि बिहार में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है. उन्होंने बताया कि हमने आर्थिक और रणनीतिक नीतियों को समावेशी विकास के दृष्टिकोण के साथ जोड़ा है. हम आर्थिक समृद्धि और वैश्विक साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस दौरान उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने राज्य की असीम संभावनाओं को बताते हुए कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण, अक्षय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में निवेश के अद्वितीय अवसर प्रदान करता है. एम्बेसडर्स मीट जैसे कार्यक्रम दीर्घकालिक सहयोग को मजबूत करने और बिहार को नवाचार एवं निवेश का केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. बिहार में निवेश की असीम संभावना है.
प्रतिष्ठित व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किये. इस आयोजन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों, राजदूतों और वरष्ठि अधिकारियों ने भाग लिया. इसमें खासतौर पर अमेरिका, रूस और जापान जैसे देशों के साथ- साथ इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, टीपीसीआइए एफआइइओए एइपीसीए यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल जैसे प्रतिष्ठित व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में बिहार की ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के सतत औद्योगिक प्रक्रियाओं और विकास रणनीतियों पर प्रकाश डाला गया. विभिन्न विभागीय सचिवों जैसे आइटीए श्रम और ऊर्जा ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य की पहलों पर प्रस्तुतियां दीं. विदेशी प्रतिनिधिमंडलों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ हुई चर्चा ने व्यापारिक संबंधों के विस्तार, द्विपक्षीय सहयोग और बिहार के विकास पथ के साथ वैश्विक विशेषज्ञता के मेल को बढ़ावा दिया. यह कार्यक्रम 19-20 दिसंबर को पटना में आयोजित की जाने वाली ग्लोबल मीट के मद्देनजर आयोजित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है