भागलपुर जिले के सबौर अंचल के फरका पंचायत अंतर्गत इंग्लिश गांव और कुरपट बहियार में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में आग ने भारी तबाही मचायी है. इस अगलगी में 50 एकड़ से अधिक फसल जलकर राख हो गई. साथ ही कुरपट बहियार में एक घर भी जलकर खाक हो गया.
50 एकड़ से अधिक फसल जलकर राख
पहली घटना इंग्लिश गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 80 के दक्षिण में बहियार में हुई. जहां आग लगने से लगभग 50 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि इस अगलगी में 17-18 किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के घंटों बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक स्थानीय किसान सुरेश यादव के बोरिंग के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
एक घर और तीन किसानों के खेत में लगी आग
वहीं दूसरी घटना कुरपट बहियार में हुई. जहां तीन किसानों के खेत में कटे हुए गेहूं के भंडार में आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही यहां एक घर भी जलाकर राख हो गया. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
![भागलपुर में भीषण आग ने मचाई तबाही, 50 एकड़ फसल और घर जलकर राख 1 Whatsapp Image 2024 04 01 At 4.38.28 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-01-at-4.38.28-PM-1024x472.jpeg)
क्या बोले अधिकारी
अगलगी की सूचना मिलने के बाद सबौर थाना एवं अंचलाधिकारी सौरभ कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. केवल फसल का नुकसान हुआ है. राजस्व विभाग के कर्मचारी फिलहाल क्षति का आकलन कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली के तारों से निकली चिंगारी बताया जा रहा है. दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार जांच के बाद पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
मुआवजे की मांग
वहीं, फरका पंचायत के मुखिया राजेंन्द्र प्रसाद मंडल ने बताया कि लगभग एक सौ एकड़ मे लगा फसल जलकर राख हुई है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आगलगी से प्रभावित गरीब और छोटे किसानों को मुआवजा दिया जाए.
Also Read : भागलपुर ने सभी दलों को पहनाया है जीत का सेहरा, कोइरी-कुशवाहा-सवर्ण मतदाता होते हैं निर्णायक
इनपुट -अंजनी सिंह, सबौर