Bihar Politics: भागलपुर के लाजपत पार्क में जनता दल यूनाइटेड (JDU) का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को हो रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत नीतीश सरकार के कई मंत्री शुक्रवार की देर शाम को भागलपुर पहुंचे. शनिवार के इस सम्मेलन में बूथ से लेकर जिला कमेटी के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन में जदयू के कई मंत्री, सांसद, विधायक समेत पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन को लेकर भागलपुर की राजनीति भी गरमायी हुई है.
कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने राजनीतिक टोह भी लेगी पार्टी
भागलपुर में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने पार्टी राजनीतिक टोह भी लेगी. इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. शहर में पार्टी के कई नेताओं ने अपने-अपने बैनर-पोस्टर लगवाए हैं. जिस तरह से शहर में मुख्य मार्ग से लेकर अन्य जगहों पर नेताओं के होर्डिंग टंगे हुए हैं वो दृश्य आमतौर पर पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं दिखता है.
ALSO READ: फर्जी डिग्री लेकर बिहार में जूनियर इंजीनियर बनने पहुंच गए दर्जनों अभ्यर्थी, दो महिला समेत 9 धराए
क्या है लोगों के बीच चर्चा?
आगामी बिहार चुनाव में टिकट की दावेदारी को ध्यान में रखकर भी कई नेताओं ने अपने बैनर-पोस्टर और होर्डिंग टंगवाए हैं, ऐसी चर्चा लोगों के बीच है. वहीं भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल ने कहा कि यह सम्मेलन उस संकल्प के लिए है जिसमें नीतीश कुमार को फिर एकबार मुख्यमंत्री बनाना है.
![भागलपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन से चढ़ा सियासी पारा, नेताओं में होर्डिंग के बहाने चेहरा दिखाने की लगी होड़ 1 A2Ee0C53 8C5F 4Fc8 B689 322704B65Af6](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/a2ee0c53-8c5f-4fc8-b689-322704b65af6-1024x461.jpg)
भागलपुर में पसरने की तैयारी में जदयू?
बता दें कि अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है. जदयू भागलपुर में पसरने की भी तैयारी में है. जिले की छह विधानसभा सीट में अभी एक सीट गोपालपुर विधानसभा पर पार्टी का कब्जा है जहां से गोपाल मंडल विधायक हैं. नाथनगर सीट पर जदयू उम्मीदवार की हार हुई है. अब भागलपुर विधानसभा सीट पर भी जदयू अपनी दावेदारी पेश करने लगी है.
![भागलपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन से चढ़ा सियासी पारा, नेताओं में होर्डिंग के बहाने चेहरा दिखाने की लगी होड़ 2 12D37E47 67F4 481F A1E6 Feee497Ffa85 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/12d37e47-67f4-481f-a1e6-feee497ffa85-1-1024x461.jpg)
![भागलपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन से चढ़ा सियासी पारा, नेताओं में होर्डिंग के बहाने चेहरा दिखाने की लगी होड़ 3 567Fe660 53D6 4Ee5 9A64 8316B4987552 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/567fe660-53d6-4ee5-9a64-8316b4987552-1-1024x461.jpg)
कई सीटों पर है पार्टी की नजर…
भागलपुर विधानसभा सीट पर दावेदारी को लेकर पूर्व में जदयू नेताओं के द्वारा बयान भी सामने आ चुके हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो जदयू की नजर इसबार कुछ उन सीटों पर भी है जहां से भाजपा उम्मीदवार उतारती है. इन क्षेत्रों में टिकट के भी कई दावेदार अपनी दावेदारी ठोकते रहे हैं और क्षेत्र में उनकी सक्रियता तेज दिखती है.
![भागलपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन से चढ़ा सियासी पारा, नेताओं में होर्डिंग के बहाने चेहरा दिखाने की लगी होड़ 4 A4C15Cc0 0722 4625 909B 98A1B8169590 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/a4c15cc0-0722-4625-909b-98a1b8169590-1-1024x461.jpg)
![भागलपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन से चढ़ा सियासी पारा, नेताओं में होर्डिंग के बहाने चेहरा दिखाने की लगी होड़ 5 9Bc30018 Ac5A 48F4 B9Ab 045D95C57728 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/9bc30018-ac5a-48f4-b9ab-045d95c57728-1-1024x461.jpg)
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष बनाए गए
जदयू के इस सम्मेलन में कई लोग पार्टी का दामन भी थाम सकते हैं. जबकि सम्मेलन से पहले पार्टी ने शबाना दाऊद को तीसरी बार जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. वहीं हाजी मेहराजुद्दीन को भागलपुर जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.