Bihar News: बिहार में नदियों के पानी घटे तो अब मरगमच्छ भी कई जगहों पर मिलने लगे हैं. भागलपुर जिले में फिर एकबार मगरमच्छ पाया गया है. पिछले दिनों पीरपैंती इलाके में मगरमच्छ और घड़ियाल मिले थे. अब नवगछिया में लोगों ने एक मगरमच्छ को देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मगरमच्छ खेत में फंसा हुआ था. मगरमच्छ का रेस्क्यू खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी. वहीं बगहा में भी मगरमच्छ मिला है जिसका सफल रेस्क्यू कर लिया गया.
नवगछिया में मिला मगरमच्छ…
भागलपुर जिले के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर थाना के बसगाढ़ा दियारा में गंगा नदी से बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा. ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी से बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ बसगढ़ा आ गया होगा. बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात मगरमच्छ फंस गया हैं. बताया जा रहा हैं उस जगह केवल ठहुना भर पानी हैं. बसगढ़ा में शाम के चार बजे मगरमच्छ पानी बाहर आकर खेत में चला गया था. तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी.
मगरमच्छ बिल्कुल गांव के पास है…
इस संबंध में बसगढ़ा गांव के महेंद्र पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि बसगढ़ा गांव के पास मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण भयभीत हैं. मगरमच्छ बिल्कुल गांव के पास है. बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात मगरमच्छ खेत में फंस गया हैं. खेत गहरा होने के कारण वहां पर अभी काफी पानी हैं. मगरमच्छ उसी में रहता हैं.
![Video: बिहार के इस जिले में लगातार मिल रहे मगरमच्छ, खेत को बनाया बसेरा, महाजाल में भी नहीं फंसा... 1 Fdhdj](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/fdhdj.jpg)
महाजाल में भी नहीं फंसा
इस संबंध में वन विभाग को सूचना दिया गया. वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचते-पहुंचते रात हो गई थी. रात में वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्कयु करने के प्रयास किया. वन विभाग की टीम को महाजाल भी उपलब्ध करवाया गया. किंतु मगरमच्छ पकड़ा नहीं जा सका. वन विभाग की टीम वापस लौट गई हैं. वन विभाग की टीम ने बताया कि सुबह मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जायेगा.
वाल्मीकिनगर में विशालकाय मगरमच्छ का रेस्क्यू
पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर में भी एक मगरमच्छ मिला है. रविवार की सुबह 11 फीट लंबा मगरमच्छ त्रिवेणी कैनाल से निकल कर बिसहा निवासी सुरेश यादव के घर के दरवाजे पर आ पहुंचा. घरवालों की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गये. सूचना वन कार्यालय को दी गई. सूचना पर वनरक्षी ओम प्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने पहुंचकर मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया.रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि मगरमच्छ को गंडक नदी में छोड़ दिया गया है.
![Video: बिहार के इस जिले में लगातार मिल रहे मगरमच्छ, खेत को बनाया बसेरा, महाजाल में भी नहीं फंसा... 2 27Bag 24 27102024 75 C751Muz109523776](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/27bag_24_27102024_75_c751muz109523776-1024x571.jpg)