वरीय संवाददाता, भागलपुर
- Advertisement -
जिले का मौसम सोमवार को शुष्क रहा. शाम से सुबह तक हवा में हल्की ठंडक का अहसास हुआ. वहीं धूप के कारण दोपहर के समय ऊमस रहा. अधिकतम तापमान 31.5 व न्यूनतम 23 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. 3.4 किमी प्रति घंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही. आसमान में हल्के बादल भी रहे. खेत खलिहान व नदी के किनारे हल्की धुंध व घास पर ओस नजर आया.
इधर, जिले से मानसून की वापसी व बारिश बंद होने के बाद हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. हवा में सूक्ष्म धूल व प्रदूषित कणों की मात्रा बढ़ी है. सोमवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 अक्तूबर तक जिले में बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री, न्यूनतम 23-25 डिग्री रह सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है