18.3 C
Ranchi
Friday, March 7, 2025 | 12:52 am
18.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भागलपुर: फंड के अभाव में सड़क व नाले का निर्माण ठप, मॉनसून से पहले सड़क व नाले नहीं बने तो डूबेगा शहर

Advertisement

पहले फेज में 444 सड़क व नाले के निर्माण को स्वीकृति मिली थी, जिसको पूरा करने लिए 100 करोड़ रुपये मिला था. इससे 369 सड़क व नाले का ही निर्माण हो सका है. करीब 75 सड़क व नाला अधूरा रह गया है. इस अधूरे सड़क व नाले के निर्माण को पूरा करने के लिए अब कम से कम 34 करोड़ रुपये की आवश्यकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर: फंड के अभाव में नगर निगम क्षेत्र में सड़क व नाले के निर्माण पर ग्रहण लग गया है. पहले फेज में 444 सड़क व नाले के निर्माण को स्वीकृति मिली थी, जिसको पूरा करने लिए 100 करोड़ रुपये मिला था. इससे 369 सड़क व नाले का ही निर्माण हो सका है. करीब 75 सड़क व नाला अधूरा रह गया है. इस अधूरे सड़क व नाले के निर्माण को पूरा करने के लिए अब कम से कम 34 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. वहीं, दूसरे फेज के स्वीकृत 291 सड़क व नाले निर्माण की योजना के लिए भी फंड नहीं है. इसके लिए 150 करोड़ चाहिए. यानी 366 सड़क व नाले के निर्माण के लिए नगर निगम को 184 करोड़ की जरूरत है और फंड मिल नहीं रहा है. नगर निगम योजना शाखा द्वारा नगर विकास व आवास विभाग को पत्र लिखा गया है. बावजूद इसके अब तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है.

कई इलाकों में भर जायेगा पानी

मॉनसून की बारिश शुरू होने से पहले आवंटन नहीं मिला और सड़क व नाले का अधूरा काम पूरा नहीं हुआ, तो और सड़कों पर चलना दूभर होगा. ये सभी योजनाएं 14वें वित्त आयोग के समय की है. 14वें वित्त आयोग का कार्यकाल मार्च 2020 में ही समाप्त हो चुका है. इसके बाद 15 वें वित्त आयोग का गठन हुआ है जो आगामी पांच वर्षों यानी, 2025-26 तक कार्यरत रहेगा. इसकी अनुशंसा पर अनुदान की राशि के व्यय को स्वीकृति दी जा रही है. इस कारण पहले की योजना होने के कारण फंड का अभाव हो गया है.

Also Read: भागलपुर: सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटुथ डिवाइस लगा कर रहे थे चोरी, पांच अभ्यर्थी और एक छात्रा गिरफ्तार
दूसरे फेज के 291 सड़क व नाले का काम भी अटका

दूसरे फेज में स्वीकृति 291 सड़क व नाले का निर्माण भी अटक गया है. पहले फेज की 444 और दूसरे फेज के 291 यानी, 735 सड़क व नाले के निर्माण की योजना है. पहले फेज में 444 में 369 सड़क व नाले का निर्माण हुआ है. इसमें बची हुई 75 योजना और दूसरे की 291 योजना यानी, कुल 366 सड़क व नाले निर्माण की योजना पूरी होना बाकी है. इसको पूरा करना नगर निगम के लिए चुनाैती होगा.

नया बनना तो दूर, पहले का स्वीकृत प्याऊ भी नहीं बन सका अबतक

हर वार्ड में दो-दो नया प्याऊ बनाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है. दूसरी तरफ पहले से स्वीकृत हर वार्ड में एक-एक प्याऊ अब तक बन नहीं सका है. 51 में से अब तक 24 प्याऊ ही बना है. 27 प्याऊ बनना अभी बाकी है. कार्य की प्रगति इतनी धीमी है कि इस गर्मी में प्याऊ की सुविधा मिलेगी या नहीं कहना मुश्किल है. इधर, 24 प्याऊ जर्जर है और यह मरम्मत कराने लायक है. इनमें भी अब तक 14 प्याऊ का ही मरम्मत हो सका है. 10 प्याऊ का मरम्मत कार्य अधूरा है. इसका भी इस गर्मी तक में मरम्मत होना मुश्किल लग रहा है. कार्य प्रगति धीमी है.

Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
सड़क व नाले का निर्माण एक नजर में

पहले फेज की स्वीकृत योजनाएं : 444 सड़क व नाले

आवंटन : 100 करोड़ रुपये

सड़क व नाले का निर्माण : 369

अधूरे नाला व सड़क : 75

अधूरा योजनाओं के लिए चाहिए राशि : 34 करोड़ रुपये

दूसरे फेज की स्वीकृत योजनाएं : 291 सड़क व नाले

सड़क व नाले निर्माण के लिए चाहिए राशि : 150 करोड़ रुपये

पहले व दूसरे फेज के अधूरे सड़क व नाले का होना है निर्माण : 366

पहले व दूसरे फेज के अधूरे सड़क व नाले को बनाने के लिए चाहिए राशि : 184 करोड़ रुपये

निर्माण की स्वीकृत 75 योजनाएं अधूरी हैं

भागलपुर नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी मो रेहान अहमद ने कहा कि सड़क व नाले निर्माण की स्वीकृत 75 योजनाएं अधूरी हैं. इसके लिए अभी 34 करोड़ रुपये की जरूरत है. 14 वें वित्त आयोग के समय की योजना है और इसका कार्यकाल समाप्त हो गया है. इस कारण फंड मिलना मुश्किल हो गया है. दूसरे फेज की भी योजना के फंड नहीं है और इसके लिए 150 करोड़ रुपये चाहिए. फंड के लिए लिखा गया है. पहले की स्वीकृत प्याऊ निर्माण योजना पर कार्य चल रहा है. प्याऊ का मरम्मत भी हो रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर