सप्तक्रांति में चढ़ने के दौरान महिला का चेन छीना
नरकटियागंज जंक्शन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री के साथ चेन स्नेचिंग की घटना घटी है. इस घटना में महिला के गले से सोने का चेन चोरों ने उड़ा लिया. घटना शुक्रवार की बताई जाती है.
नरकटियागंज. नरकटियागंज जंक्शन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री के साथ चेन स्नेचिंग की घटना घटी है. इस घटना में महिला के गले से सोने का चेन चोरों ने उड़ा लिया. घटना शुक्रवार की बताई जाती है. चेन स्नेचिंग की घटना रेल थाना से महज 10 मीटर दूरी पर घटी है. इस संबंध में शिकारपुर थाना के भसुरारी गांव निवासी पीड़िता के पति चंदू तिवारी ने बताया कि वह अपनी मां एवं पत्नी को इलाज के लिए गोरखपुर लेकर जा रहे थे. नरकटियागंज जंक्शन पर जब मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही पहुंची, कि वे लोग ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे लेकिन पीछे खड़ा एक युवक ने ट्रेन के बोगी संख्या एस 6 में चढ़ने के क्रम में उनके पत्नी के गले से चैन खींच लिया.भीड़ का लाभ लेते हुए आरोपी युवक घटनास्थल से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन छूटने की डर से इसकी शिकायत अभी रेल थाना में नहीं किए हैं. लौटने पर वह इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे. इस संबंध में नरकटियांगज रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है