उप सरपंच पुत्र पर हमला करने आया युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार

उप सरपंच पुत्र पर हमला करने आया युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:02 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचहरी बेलो के उप सरपंच के पुत्र को जान से मारने की नीयत से आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उप सरपंच जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की शाम पुत्र रविशंकर के साथ स्थानीय बाजार में गांव के ही कुछ लड़के के साथ कहासुनी हो गयी थी. रात10 बजे के आसपास एक बाइक से बेलो वार्ड नंबर आठ निवासी दो युवक आनंद राज उर्फ लालू कुमार व रत्नेश कुमार घर पर आया. आनंद कट्टा लहराते हुए कहने लगा बेटे को जान से मार देंगे. वजह पूछने पर आनंद ने कट्टा तान दिया. उन्होंने किसी तरह उसके हाथ से कट्टा को नीचे गिरा दिया और युवक को पकड़ लिया. इसी बीच दूसरा युवक रत्नेश कुमार फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार रंजन ने आनंद राज को हिरासत में ले लिया. आवेदन के आलोक में मुरलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आनंद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ———— मारपीट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार . चौसा. पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया चौसा पूर्वी पंचायत के खोखन टोला में रात्रि गश्ती के क्रम में साजन मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि साजन मंडल करीब एक वर्ष से मारपीट के मामले में फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version