24.5 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025 | 04:54 am
24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

इंतजार की घड़ियां खत्म, 21 को सैलानियों के लिए खुल जाएंगे वीटीआर के पर्यटन स्थल

Advertisement

बिहार के कश्मीर के रूप में विख्यात राज्य का इकलौते टाइगर रिजर्व का सैलानी एक बार फिर दीदार कर सकेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया. बिहार के कश्मीर के रूप में विख्यात राज्य का इकलौते टाइगर रिजर्व का सैलानी एक बार फिर दीदार कर सकेंगे. 21 अक्तूबर यानि पांच दिन बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरूआत की जा रही है. इसके साथ ही यहां के सभी नयनाभिराम पर्यटन स्थल से सैलानी रूबरू हो सकेंगे. इसको लेकर वन विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई. इस बार वाल्मीकिनगर के साथ ही गोवर्धना और मंगुराहा को भी मुख्य पर्यटन केंद्र में रूप में संवारा गया है. जहां ठहरने से लेकर खाने-पीने, जंगल सफारी समेत अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है. वीटीआर में पर्यटन सत्र की शुरूआत के साथ ही यहां वनस्पतियों के साथ बाघ, तेंदुआ, भालू, सुअर, हिरण, सांभर, नीलगाय, गौर, हिमालयन गोरेल, हिमालयन शेरों, जंगली कुत्ता, लकड़बग्धा, फिंसिग कैट, लेपर्ड कैट, लार्ज इंडियन सिबेट के अलावे विभिन्न प्रजाति के शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्यजीव आकर्षण के केंद्र होंगे. साथ ही विभिन्न प्रजाति के पंक्षियों के साथ-साथ मोर का भी दीदार पर्यटक कर सकते हैं. पर्यटकों की सुविधा-जनक ठहराव के लिए मुख्य तीन पर्यटन केन्द्र वाल्मीकिनगर, मंगुराहॉ एवं गोबर्धना केन्द्रों पर आवश्यक सभी तैयारी हो चुकी है. वाल्मीकिनगर पर्यटन केन्द्रों पर 26 कमरा, कोतराहां में 01 डोरमेट्री हॉल, 02 ईको-हट, मंगुराहां पर्यटन केन्द्र में 13 कमरा एवं गोबर्धना में 04 ईको हट एवं 04 टेंट हट कमरा उपलब्ध है. जंगल सफारी के लिए विभागीय वाहनों के अतिरिक्त निजी वाहनों का भी निबंधन कराया गया है. बता दें कि मानसून अवधि में बाघ एवं अन्य जंगली जानवरों के प्रजनन, वनपथों की स्थिति तथा उसकी मरम्मती एवं आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा इत्यादि के कारण 29 जून से 20 अक्टूबर तक यहां पर्यटकीय सुविधाएं बंद थीं. अब 25 अक्तूबर से सप्ताह के अंत में पटना से तीन दिवसीय व दो दिवसीय टूर पैकेज का संचालन की भी शुरूआत कर दी जाएगी. ————– इन टूर पैकेट का पर्यटक ले सकते हैं लाभ * पटना-वाल्मीकिनगर-पटना वाया मुजफ्फरपुर (दो दिवसीय) 06 व्यक्तियों के लिए-4,500/- प्रति व्यक्ति 13 व्यक्तियों के लिए-3,600/- प्रति व्यक्ति 16 व्यक्तियों के लिए-3,900/ प्रति व्यक्ति ———- * पटना-वाल्मीकिनगर-पटना वाया वैशाली (तीन दिवसीय) 06 व्यक्तियों के लिए- 5,500/- प्रति व्यक्ति 13 व्यक्तियों के लिए – 4,800/- प्रति व्यक्ति 16 व्यक्तियों के लिए- 5,100/- प्रति व्यक्ति ——————– *पटना-मंगुराहॉ-पटना वाया मुजफ्फरपुर (दो दिवसीय) 06 व्यक्तियों के लिए- 4,100/- प्रति व्यक्ति 13 व्यक्तियों के लिए – 3,200/- प्रति व्यक्ति 16 व्यक्तियों के लिए- 3,500/- प्रति व्यक्ति ———————- दो व तीन दिवसीय टूर पैकेज में शामिल हैं यह सुविधाएं वन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पैकेज टूर में परिवहन व्यय के साथ अल्पाहार, भोजन, जंगल सफारी, मोटरबोट, ईको-पार्क, कौलेश्वर झूला, गोल घर, व्यू प्वाइन्ट, आवासन, लालभितिया सनसेंट प्वाइन्ट, सोफा मंदिर, नरदेवी मंदिर, वाल्मीकि आश्रम, जटाशंकर मंदिर, कौलेश्वर मंदिर, थारू सांस्कृतिक कार्यक्रम, वन्यजीव आधारित फिल्म-शो, भितिहरवा गांधी आश्रम, लौरिया नन्दगढ़ का भ्रमण, शांती स्तूप, वैशाली, एवं केसरिया स्तूप का भ्रमण एवं नेचर गाईड अन्य लौजिस्टक भी सम्मिलित है. ———- बेतिया से शुरू होगा एक दिवसीय टूर बेतिया से वाल्मीकिनगर/मंगुराहां का एक दिवसीय टूर पैकेज का भी संचालन किया जायेगा. इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 1200 है. इस पैकेज में परिवहन व्यय, अल्पहार, भोजन, जंगल सफारी, मोटरबोट, कौलेश्वर झूला, जटाशंकर मंदिर, कौलेश्वर मंदिर, ईको-पार्क, सोफा मंदिर, लालभितिया सनसेंट प्वाईन्ट, वन्यजीव आधारित फिल्म शो सम्मिलित है. ——————————— वीटीआर में हर साल बढ़ रहे हैं पर्यटक वर्ष पर्यटकों की संख्या सफारी करने वाले सैलानी 2021-22 92 हजार 11538 2022-23 3.66 लाख 17198 2023-24 3.22 लाख 23550 2024-25 1.91 लाख 9226 नोट- 2024-25 का आंकड़ा सितंबर तक के हैं —————- कोट…. वीटीआर में ठहराव, जंगल सफारी भ्रमण तथा टूर पैकेज के ऑनलाईन आरक्षण के लिए आरक्ष के वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी गई है. विशेष जानकारी के लिए टूर समन्वयक बनाये गये हैं. जिनका नंबर भी जारी किया गया है. बेतिया के लिए 6207283609, वाल्मीकिनगर के लिए 9162219095, मंगुराहां के लिए 9973909350, 6205671631 और गोबर्धना 9733093351 पर संपर्क किया जा सकता है. डॉ नेशामणि, क्षेत्रीय निदेशक वीटीआर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

    ट्रेंडिंग टॉपिक्स

    संबंधित ख़बरें

    Trending News

    Advertisement
    Advertisement
    Advertisement

    Word Of The Day

    Sample word
    Sample pronunciation
    Sample definition
    ऐप पर पढें
    होम आप का शहर
    News Snaps News reels