15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:26 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

चंपारण में कायम हो रहा विश्नोई गैंग का साम्राज्य, कईयों से रंगदारी की हो चुकी है मांग

Advertisement

अभिनेता सलमान खान के आवास पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार युवकों के लारेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन की बात चर्चा में आने के बाद पुलिस एवं खुफिया विभाग की टीम भी जांच में जुट गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया. अभिनेता सलमान खान के आवास पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार युवकों के लारेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन की बात चर्चा में आने के बाद पुलिस एवं खुफिया विभाग की टीम भी जांच में जुट गयी है. खुफिया विभाग की टीम अब विगत दो वर्षो के अंतराल में पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न इलाकों में विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने में जेल भेजे गये युवकों के भी इन युवकों से कनेक्शन की तलाश कर रही है. वहीं मुम्बई पुलिस द्वारा गुजरात पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किये गये युवकों के भी कुंडली खंगालने में खुफिया टीम जुटी हुई है. इनके नेपाल कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है. जानकारों की मानें तो सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार युवकों के पारिवारिक रहन सहन कोई खास नहीं है. एक युवक तो अभी कुंआरा है. जबकि दूसरे युवक की शादी नेपाल में हुई है. इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि ज्यादा रसूख वाली नहीं है. गांव में कोई सहसा विश्वास हीं नहीं कर पा रहा है कि गांव की सरकारी स्कूल से महज आठवीं तक की पढ़ाई कर मेहनत मजदूरी के लिए दूसरे प्रांत में जानेवाले नौजवान इतने बड़े गिरोह के संपर्क में आखिर कैसे आये इस विंदु पर सभी सोचने लगे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस कोई ठोस नतीजे पर नही पहुंची है. लेकिन विगत दिनों जिले में हुए घटनाक्रमों में देखा जाय तो इस जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विश्नोई गिरोह के तार जुड़े होने के प्रमाण मिलते नजर आ रहे है. हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती और रंगदारी मांगने के लिए मशहुर विश्नोई गैंग के नाम पर इस जिले में भी रंगदारी की मांग की गयी जा चुकी है. विश्नोई गैंग के नाम पर मांगी थी रंगदारी बता दें कि विगत वर्ष मार्च 2023 में नरकटियागंज के गल्ला व्यवसायी विनोद कुमार जायसवाल से एक करोड़ की रंगदारी की मांग विश्नोई गैंग के नाम पर की गयी थी. इसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तार युवकों में एक उतराखंड का भी युवक शामिल है. वहीं अक्टूबर 2023 में विश्नाेई गैंग के दो सदस्यों को रक्सौल सीमा पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि 12 नवंबर 2023 को सिकटा से सटे नेपाल के कस्बाई बाजार भिस्वा में कास्मेटिक व्यवसायी से विश्नाेई गैंग के नाम पर 15 लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी. – आशीष से पुलिस कर सकती है पूछताछ बताया गया कि गिरफ्तार शूटरों के मोबाइल से गांव के ही आशीष चौहान का नंबर मिला है. आशीष भी बाहर रहता है. पुलिस उसके भी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की एक टीम बिहार आ रही है. मुंबई पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी. दोनों अपराधियों का घर नेपाल सीमा से काफी करीब है. इनका कनेक्शन नेपाल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बोले अधिकारी: दो युवकों की गिरफ्तारी की सूचना है. दोनों के विषय में मुंबई पुलिस ही ज्यादा जानकारी दे सकती है. अमरकेश डी, एसपी बेतिया मजदूर से शूटर बन गये सागर और विक्की नरकटियागंज. विश्नाेई गैंग चंपारण में चर्चित होने लगा है. रोजी रोजगार की तलाश में भटकने वाले युवक विश्नाेई गैंग के सदस्य बन रहे हैं और ऐसे ऐसे कारनामे कर रहे हैं कि पूरे देश में हड़कंप मच रहा है. सीधे सादे दिखने वाले मसही के सागर पाल और विक्की गुप्ता महज 20 से 24 साल की उम्र के हैं, लेकिन जिस दुस्साहस से दोनों ने अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग कर दहशत फैला दी उससे पूरा देश सन्न है. सहज रूप से कियी को ये विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिन युवकों के नाम फायरिंग मामले में आ रहे हें वो मसही के हो सकते है. लेकिन ऐसा हुआ और सोमवार की रात जब पुलिस सागर और विक्की के परिजनों को हिरासत में ली तो सारा का सारा मामला खुलकर सामने आ गया. गांव से लेकर गौनाहा थाना तक इस बात की चर्चा होती रही की दोनों को विश्नाेई गैंग में सलमान खान के घर पर ट्रायल के लिए तो कही फायरिंग नही करायी गयी. चर्चा ये भी है कि रोजी रोजगार की तलाश में पहुंचने वाले सागर और विक्की ने मसही से मुंबई तक अंडरवर्ल्ड का सफर तय कर लिया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें