29.1 C
Ranchi
Monday, March 17, 2025 | 12:49 pm
29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नरकटियागंज, नौतन व भितहां के पैक्स प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिका में बंद, परिणाम आज

Advertisement

पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में मंगलवार को जिले के नरकटियागंज, नौतन व भितहां प्रखंड में बनाये गये बूथों पर वोट डाले गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नरकटियागंज/नौतन/जगदीशपुर . पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में मंगलवार को जिले के नरकटियागंज, नौतन व भितहां प्रखंड में बनाये गये बूथों पर वोट डाले गये. नरकटियागंज में प्रखंड के 19 पैक्सों के लिए गुलाबी ठंढ़ के बीच मंगलवार को यहां जम कर वोटिंग हुई. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाता कतार में लगने लगे. सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत 13.23 रहा. जबकि 11 बजे तक 23 प्रतिशत, 1 बजे तक 44.83 प्रतिशत, 3 बजे तक 57. 91 प्रतिशत और 5 बजे तक 62.11 प्रतिशत मतदान हुआ. भभटा के तीन बूथों पर देर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. मनवा परसी के मतदान केन्द्र संख्या 1, चमुआ के 2 बिनवलिया के 3 बनवरिया के 4 मल्दहिया के 21 शिकारपुर के 6 कुंडिलपुर के 7 रखही चंपापुर के 11 कुकुरा के 9 नौतनवा के 10 राजपुर तुमकड़िया के 12 पुरैनिया हरसरी के 13 परोराहा के 14 सेमरी के15 भेड़िहरवा के 16 भभटा के 19 सोमगढ़ के 20 शेरहवा के 22 और सुगौली के मतदान केन्द्र संख्या 18 पर मतदाता पहुंचने लगे. शेरहवा में सर्वाधिक 6 बूथ बनाये गये थे तो वही सुगौली, भभटा में चार चार और अन्य जगहों पर तीन तीन व दो दो बूथ बनाये गये थे. सबसे अधिक मतदाता वाले बूथों में शरहवा शामिल रहा. यहां मतदाताओं की संख्या 4213 है. जबकि सुगौली में 3480 और भभटा में 2943 वोटरो की संख्या है. मतदान होने के साथ ही निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह, एआरओ सुधांशु शेखर, अमरेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष अवनीश कुमार समेत प्रशासनिक पदाधिकारी मतदान केन्द्रो पर पहुंच मतदान का जायजा लेते रहे. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार, प्रशासनिक चौकसी के बीच कुहासे में भी पैक्स चुनाव शांति पूर्ण माहौल में मंगलवार को संपन्न हुआ है. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू कर दिया गया. चुनाव में मतदाताओं ने बढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में कहीं से भी कोई गड़बड़ी और शिकायत नहीं मिलने की सूचना है. आज सुबह आठ बजे से प्रखंड कार्यालय में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ——– बुजुर्ग समेत नई नवेली दुल्हन भी पहुंचीं वोट देने नरकटियागंज. हरसरी पुरैनिया के बूथ नंबर 13 पर 81 वर्षीय मैना देवी वोट देने पहुंची. यहीं नहीं दिव्यांग 73 वर्षीय देवशंकर भारती भी वैशाखी के सहारे एक किलोमीटर की दूरी तय कर वोट देने पहुंचे. महिला मतदाताओं की भी जमकर भागीदारी रही. शिकारपुर के बूथ संख्या 6 पर मधु देवी जहां अपने छह माह के बच्चे के साथ वोट देने पहुंची थी तो वही सीमा देवी भी उत्साहित दिखीं. ———- आधार कार्ड में नाम बदलने पर हंगामा, पहुंची पुलिस नरकटियागंज. पैक्स चुनाव के दौरान पंडई चौक पर आधार कार्ड में पता बदलने का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों ने सीएससी संचालक के विरुद्ध हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ ही कर रही थी की भीड़ के बीच से सीएससी संचालक निकल गया. मामले में ग्रामीणों के द्वारा भी कोई शिकायत नहीं की गयी है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन देने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम वीडियो
News Snap
News Reel आप का शहर