बेतिया. एमजेके कॉलेज में लगभग एक दशक के बाद एक बार फिर से कॉलेज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. महाविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी शुरू कर दी है. महाविद्यालय के मैदान में विभिन्न खेलकूद के लिए ट्रैक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. एमजेके कॉलेज में आगामी 15 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में पढ़ाई दिखाई के साथ-साथ खेलकूद की अनिवार्यता भी जरूरी है. इसे देखते हुए उन्होंने कॉलेज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है, जो 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इसके लिए मैदान में कबड्डी, फुटबॉल हॉकी आदि का ट्रैक बनाया जा रहा है. जबकि एथलेटिक्स का भी ट्रैक तैयार कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कॉलेज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्नातक और स्नातक उत्तर के छात्र छात्राएं भाग देंगे. क्योंकि यहां इंटर की पढ़ाई इसी सत्र में समाप्त हो रही है. ऐसे में जो छात्र-छात्राओं की परीक्षा है. उन्हें इसमें भाग नहीं लेना है. सिर्फ स्नातक और स्नातक उत्तर के छात्र छात्राएं हैं. इस खेल को प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिसमें एथलेटिक्स की प्रतियोगिता होगी. इसमें 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1000 मीटर, 4000 मीटर तक की दौड़ की प्रतियोगिता कराई जाएगी. इसके अलावा फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी खो-खो, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, और क्रिकेट की भी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि जिन छात्रों को इसमें भाग लेना है, वे महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ सफी अहमद के पास जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इंडोर खेलों की प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन
आउटडोर के साथ इंडोर खेलो की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें शतरंज, कैरम बोर्ड सहित अन्य खेलों का भी आयोजन होगा. इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन खेल के सामानों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है