376 मतों से राजबल्लव को हराकर दूसरी बार एगेंद्र बने अध्यक्ष, सचिव पर शिवकुमार विजयी

जिला विधिज्ञ संघ के 2004 के आम चुनाव में एगेन्द्र मिश्र उर्फ विनोद मिश्र लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:34 PM

बेतिया. जिला विधिज्ञ संघ के 2004 के आम चुनाव में एगेन्द्र मिश्र उर्फ विनोद मिश्र लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजबल्लव राव को 376 मतों से पराजित कर जीत हासिल की. एगेंद्र उर्फ विनोद मिश्र को 628 मत प्राप्त हुए. वहीं राजबल्लव राव को महज 252 मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवारों में राजन कुमार मिश्रा को 74 मत, दिनेश मिश्रा को 23 मत, रविंद्र सिंह को 22 मत तथा दिलीप वर्मा को 30 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं सचिव पद के लिए शिवकुमार ने 411 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी योगेश चंद्र प्रसाद को 32 मतों से पराजित किया. योगेश चंद्र प्रसाद को 379 मत तथा तीसरे उम्मीदवार ज्योति भूषण फौजदार को 200 मत प्राप्त हुए. इस पद के लिए 31 मतों को अमान्य घोषित किया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय श्रीवास्तव सर्वाधिक 749 मत प्राप्त करते हुए लगातार दूसरी बार चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आशुतोष कुमार को 514 मतों से पराजित किया. आशुतोष कुमार को मात्र 235 मत प्राप्त हुए. वहीं 36 मतों को अमान्य घोषित कर दिया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अजय कुमार दुबे, मधुसूदन प्रसाद तथा प्रवेश चंद्र झा ने इस चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा की. चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के तीन पद, संयुक्त सचिव के तीन पद तथा सहायक सचिव के तीन पद एवं दो अंकेछक के पदों के लिए मतगणना जारी है. देर रात तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है. उसके बाद कार्यकारिणी के सात सदस्यों के मतों की गिनती शनिवार को की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version