New Year Celebration in Bihar 2025: साल 2024 हमलोगों को कई खट्टी-मीठी यादें देकर अलविदा होने जा रहा है. लोग नये साल के जश्न की तैयारी में जुटे हुए हैं. आप भी नए साल पर घूमने का मन बना रहे हैं, या किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं. जहां का जश्न यादगार बन जाए तो बिहार की इन पांच जगहों पर आप जा सकते हैं. आप नए साल के जश्न को कभी भूल नहीं पाएंगे.
पटना की इन जगहों पर मना सकते हैं नए साल का जश्न
बिहार की राजधानी पटना में आप नए साल का जश्न मना सकते हैं. यहां आपको कई पिकनिक स्पॉट, धार्मिक और एतिहासिक स्थल मिल जाएंगे. कई शानदार टूरिस्ट प्लेसेज हैं. जिसे घूमने के बाद आपका हर एक लम्हा यादगार हो जाएगा. अंग्रेजों के ज़माने का बने स्मारकों में पुराना गोलघर भी हैं. जहां के पार्कों में आप अपना समय बीता सकते हैं.
![बिहार की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्ट स्पॉट 1 Golghar New Year Patna](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/golghar-new-year-patna.jpg)
पटना में आप मनेर शरीफ़, गांधी मैदान और बुद्ध स्मृति पार्क भी जा सकते हैं. वहीं धार्मिक स्थलों का नज़ारा के लिए आप इस्कॉन मंदिर, हनुमान मंदिर और पटना साहिब गुरुद्वारा भी जा सकते हैं. इन सभी चीज़ों के अलावा अपने परिवार या बच्चों के साथ आप संजय गांधी जैविक उद्यान, तारामंडल और दीघा घाट स्थित मरीन ड्राइव का भी मजा ले सकते हैं. रात में यहां का नजारा खूबसूरत होता है.
![बिहार की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्ट स्पॉट 2 Patna Marine Drive](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/patna-marine-drive-1024x576.jpg)
सासाराम में कर सकते हैं एडवेंचर जगहों की सैर
नये साल के पहले दिन आप बिहार के सासाराम भी घूम सकते हैं. यहां आप ऐतिहासिक नज़ारा लेने के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का भी दीदार कर सकते हैं. यहां आप शेरशाह सूरी का मकबरा भी देख सकते हैं. इसके अलावा रोहतासगढ़ की भी आप जा सकते हैं. वहीं एडवेंचर जगहों का सैर करना चाहता हैं तो तुतला भवानी वॉटरफॉल, मझर कुंड और धुआं कुंड पर आप पिकनिक मना सकते हैं.
![बिहार की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्ट स्पॉट 3 Tutla Bhawani Waterfall News](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/tutla-bhawani-waterfall-news--1024x597.jpg)
वैशाली भी है शानदार ऑप्शन
नये साल का जश्न मनाने के लिए बिहार का वैशाली भी शानदार विकल्प हो सकता है. यहां घूमने के लिए बौद्ध स्तूप, नेपाली छावनी मंदिर, महावीर जन्मस्थली, पातालेश्वर मंदिर, कोनाहर घाट, बटेश्वर मंदिर, चौमुखी महादेव मंदिर और वैशाली पुरात्व संग्रहालय स्थित है.
![बिहार की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्ट स्पॉट 4 Vaishali Buddha Stupa](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/vaishali-buddha-stupa.jpg)
Also Read: बिहार में इथेनॉल से मिलेंगी 50 हजार नौकरियां, इन 8 जिलों में खुलेंगी 9 फैक्ट्रियां
ठंडी जगहों का सैर करना चाहते हैं तो चले जाएं बांका
बिहार में अगर ठंडी जगहों का सैर करना चाहते हैं तो आप बांका ज़रूर जाएं. यहां आपको गोवा और शिमला जैसा नज़ारा देखने को मिलेगा. ओढ़नी डैम और मंदार पर्वत एडवेंचर के लिए शानदार विकल्प है. वहीं धार्मिक स्थलों में बाबा ज्येष्ठगौर नाथ और मां तिलडीहा शक्तिपीठ स्थित है. इसके अलावा सैकड़ों साल पुरानी प्रतिमाएं, गुफाएं और मंदिरों समेत कई चीज़ें मदराचंल की चट्टानों पर आप देख सकते हैं.
![बिहार की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्ट स्पॉट 5 Banka Mandar Parvat](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/banka-mandar-parvat-1024x576.webp)
वाल्मिकि टाइगर रिज़र्व में दिखेंगे तरह-तरह के जानवर
बिहार के इकलौते वाल्मिकि टाइगर रिज़र्व (पश्चिमी चंपारण) में भी आपके नये साल के जश्न को यादगार बना सकते हैं. यहां आपको जंगली जानवरों का दीदार होगा. सैकड़ों किस्म के पक्षी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा उभयचर और सरीसृप भी देखने को मिलेगा.
![बिहार की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्ट स्पॉट 6 Champaran](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/champaran-1024x576.webp)