मंसुरचक.
प्रखंड के नर नारायण सिन्हा प्लस टू विद्यालय मंसूरचक में ऐतिहासिक बिहार राज्य स्तरीय कुश्ती खेल प्रतियोगिता 25, 26 दिसंबर को होना है. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार के दिन खेल मैदान का जायजा बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता पहुंचे. जिला खेल विभाग के उपाधीक्षक एश्वर्य कश्यप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार, खेल विभाग के विश्वजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने करीब तीन घंटा तक खेल मैदान एवं खिलाड़ियों के ठहराव भवन कक्ष का विस्तृत रुप से जायजा लिया. खेल मंत्री ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिला से आये हुए खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो इसलिए विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही हैं. उन्होंने कहा बिहार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मंसूरचक में होना यहां के लोगों के लिए यह गौरव की बात हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने सुरक्षा से संबंधित विभागीय स्तर पर कई बिंदुओं पर बारिकी से जांच किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिता होने की खबर से मंसूरचक ही नहीं बल्कि पूरे जिला के लोगों के बीच काफी ही उत्साह का माहौल कायम हो चुका हैं. सभी लोगों का सहयोगात्मक भावना हैं. उन्होंनें कहा 25 दिसंबर के दिन खेल का विधिवत उद्घाटन चार बजे संध्या किया जायेगा. उद्धाटन सत्र के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता, विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण विभाग के महानिदेशक रविन्द्रन शंकर, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार होंगे. उक्त खेल प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हैं. 26 दिसंबर के दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र सहित अन्य शामिल हैं. खेल प्रतियोगिता के लिए जिला से प्रतिनियुक्त ट्रेनर आदित्य अंबर, सुमित कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य दो शामिल हैं. जो खेल पीच निर्माण कार्य के लिए स्थल पर तटस्थ देखे गये. दूसरी तरफ भाजपा मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कमल किशोर चौधरी गंगा, युवा नेता पप्पू कुमार साहू, रौशन कुमार अन्य ने उक्त खेल के आयोजन के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मंसूरचक के लिए यह खेल प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है