पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने बुधवार की शाम दोबारा शराब पीने के जुर्म में एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही एक अन्य युवक को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबियों को गश्ती पर तैनात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी शराबी की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी कैलाश कुमार पिता अरुण यादव एवं पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के गोरना निवासी अमरेंद्र कुमार पिता कमलेश सिंह के रूप में हुई. वहीं दूसरी बार शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कैलाश कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया एवं दोनों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है