पैसों के विवाद में हुई थी युवक की हत्या
ली मार कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया.घटना का कारण सट्टा में पैसा लगाने का विवाद सामने आया है.
प्रतिनिधि, बिहटा
बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के पास बीते 5 जून की रात बाइक सवार युवक अमलेश उर्फ राकेश कुमार की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया.घटना का कारण सट्टा में पैसा लगाने का विवाद सामने आया है. फिलहाल इस घटना में मृतक के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही मुख्य आरोपित जैकी कुमार को नौबतपुर थानाक्षेत्र के टिल्लू टोला गांव इलाके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
हालांकि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं हो पाया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ने बताया कि बीते 5 जून की रात मखदुमपुर गांव के रौनिया मोड़ के पास पटना से लौट रहे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है