- Advertisement -
कटोरिया. सुईया थाना की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के धर्मशीला बालू घाट से अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. मौके पर पुलिस ने दोनों चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष विशाल कुमार दल-बल शामिल थे. गिरफ्तार चालक की पहचान जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के रांगाखुर्द गांव निवासी हरिशंकर यादव व सेरसवा गांव निवासी लक्ष्मण राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन करने की सूचना थानाध्यक्ष को मिली. सूचना के सत्यापन में पुलिस टीम छापेमारी के लिए घाट पर पहुंची, तो देखा कि दो ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर दोनों ट्रैक्टर को जब्त करते हुए दोनों चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया. सुईया थाना की पुलिस द्वारा की गयी, इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है