कोचिंग जाने के लिए निकला छात्र हुआ लापता

कोचिंग जाने के लिए निकला छात्र हुआ लापता

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 12:17 AM

रजौन. प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से रजौन बाजार कोचिंग जाने के लिए निकला 16 वर्षीय एक छात्र लापता हो गया. जिसकी गुमशुदगी उसके पिता ने रजौन थाना में दर्ज करायी है. परिजनों के अनुसार नाबालिग छात्र अपने गांव धनसार से रजौन बाजार कोचिंग सेंटर के लिए निकला था, लेकिन वह वापस घर पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद पिता ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज करा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं जांच के बाद पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. छात्र कोचिंग से एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुआ है. दोनो ने शादी कर ली है. बैंक द्वारा बार-बार चेक लौटा देने का आरोप कटोरिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सह पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास ने बैंक आफ इंडिया के कटोरिया ब्रांच द्वारा बार-बार चेक वापस लौटा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि हाल के दिनों में उनके द्वारा दिये गये चेक को हस्ताक्षर नहीं मिलने की बात कह कर लौटा दिया जा रहा है. बैंक पहुंचकर जब हस्ताक्षर दिखाये जाने की मांग की गयी, तो बैंक कर्मियों का रवैया सकारात्मक नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वे इस मामले की शिकायत बैंक ऑफ़ इंडिया के वरीय अधिकारियों से करेंगे. ताकि स्थानीय ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version