मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी की विधायक से शिकायत

कोचाधामन.मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कोचाधामन की कार्यशैली को लेकर प्रखंड मुखिया संघ कोचाधामन की ओर से विधायक हाजी इजहार असफी से इसकी शिकायत की गई. प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शाहबाज आलम

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 12:18 AM

कोचाधामन.मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कोचाधामन की कार्यशैली को लेकर प्रखंड मुखिया संघ कोचाधामन की ओर से विधायक हाजी इजहार असफी से इसकी शिकायत की गई. प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शाहबाज आलम के नेतृत्व में प्रखंड के एक दर्जन से अधिक पंचायतों के मुखिया ने रविवार देर शाम को कठामठा स्थित विधायक आवास पहुंचे. इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शाहबाज आलम ने विधायक हाजी इजहार असफी को पंचायत के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.साथ ही कहा कि मनरेगा पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी का पंचायत के मुखिया गणों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है.मनरेगा के कार्य में उसका कार्य शैली भी ठीक नहीं है.अपने खास लोगों के माध्यम से मनरेगा पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी कार्य का निष्पादन करते हैं.जिसमें एक एक पंचायत तकनीकी का विषेश भूमिका रहता है.इस संबंध में विधायक हाजी इजहार असफी ने मुखिया संघ को आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रखंड में बैठक आयोजित कर इस का समाधान किया जाएगा. पंचायत प्राधिनिधि के मान सम्मान के साथ जो भी पदाधिकरी खेल करेगे वैसे पदाधिकरी बख्शे नहीं जायेंगे.इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शाहबाज आलम मुखिया अबू नसर,मुखिया प्रतिनिधि मोहीबूर रहमान उर्फ राजा मुखिया अबू सलमान,मुखिया प्रतिनिधि डॉ मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि सरफराज राही, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार मंडल,मुखिया नसीम अख्तर,मुखिया सबा अनवर उर्फ लाडले, मुखिया तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि आदि मौजूद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version