शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के भागवतचक गांव में शादी के आठ माह बाद ही दहेज के दरिंदों के ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी कैलाश दास के पुत्र आदित्य राज की शादी खगड़िया जिले के परवत्ता गांव में महेश्वर दास की पुत्री शिवानी कुमारी से 27 मार्च 2024 को हुई थी. शादी के बाद से ही विवाहिता को उसके पति सहित ससुराल वालों ने बाइक और 5 लाख नगद की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहा था. जिसका विरोध करने पर उसके पति आदित्य राज, ससुर कैलाश दास, सास द्रौपदी देवी ने घर में बंधक बनाकर मारपीट किया. विवाहिता ने किसी तरह अपनी मां पिंकू देवी को इसकी जानकारी फोन पर दी. जिसके बाद उसकी मां भागवतचक गांव पहुंची और जख्मी पुत्री को लेकर थाना पहुंची. जहां पति, ससुर, और सास द्रौपदी देवी पर घटना का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. वहीं आरोपी पति व अन्य ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि विवाहिता के साथ मारपीट करने के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है