बेगूसराय को 85 रन से हराकर मधुरमति टीम पहुंची सेमीफाइनल

बेगूसराय को 85 रन से हराकर मधुरमति टीम पहुंची सेमीफाइनल

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:41 PM

बांका. डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरुवार को चैथा क्वार्टर फाइनल मैच बेगूसराय बनाम मधुरमति क्रिकेट क्लब बांका के बीच खेला गया. इस मैच में ’मधुरमति बेगुसराय को 63 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चैथी टीम बन गयी.’ मैच का शुभारंभ बांका खेल संघ के शिवनारायण झा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया. इस मैच में बेगूसराय ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. मधुरमति टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 148 रन बनाये. मधुरमति के बल्लेबाज रितेश पांडेय ने 24 गेंदों में सर्वाधिक 45 रन की निर्णायक पारी खेली. इी टीम के अलख ने भी 25 रन बनाये. जबकि, बेगूसराय के गेंदबाज अनिकेत ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके. जवाब में उतरी बेगूसराय की टीम बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में मात्र 63 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस तरह से मधुरमति की टीम ने 85 रन से जीत दर्ज की. मधुरमति की टीम से बेलाल ने तीन विकेट लिये. जबकि रितेश भारती और आकाश ने दो-दो विकेट लिया. मधुरमति के गेंदबाज बेलाल को उनके बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया, उन्हें यह अवार्ड संयुक्त रूप से मधुरमति क्रिकेट क्लब बांका के संस्थापक अंजनी मिश्रा और डीकेसीसी-4 आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य गौरव किशोर झा ने प्रदान किया. मैच में निर्णायक की भूमिका रामकृष्ण और मिलन कुमार ने निभाई. मैच की स्कोंिग अंकित और डिजिटल स्कोरिंग आयुष ने की. कमेंट्री शिवन झा ने खुद संभाली. शुक्रवार को को इस आयोजन का पहला सेमीफाइनल मैच दुर्गा स्पोटिंग क्लब बाराहाटऔर मां मनषा सनातन फाउंडेशन जसीडीह के बीच खेला जायेगा. इस मौके पर सुबोध झा, राकेश सिंह, प्रदीप भगत, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन चैधरी, गौरव किशोर झा, सावन सिंह, संजय मिश्रा, छोटू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version