Archary: नेशनल तीरंदाजी में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले तीरंदाज हुए सम्मानित
जनजातीय गौरव वर्ष पर जनजातिय शोध संस्थान केरल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीता है.
रांची. जनजातीय गौरव वर्ष पर जनजातिय शोध संस्थान केरल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीता है. गुरुवार को डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान में पदक विजेता तीरंदाजों को सम्मानित किया गया. इसमें माधुरी कुनकल, राजेश पूर्ति, और टीम इवेंट में जगन्नाथ गगराइ व राजेश पूर्ति और मिक्स्ड टीम ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं सरिना बिरूली, माधुरी कुनकुल ने रजत पदक जीता. वहीं टीम को पदक के अलावा कुल 48000 रुपये कैश अवार्ड भी मिला है. इस टीम के कोच गंगाधर नाग है. खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए खेल निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि हमारे तीरंदाजों ने कमाल कर दिया है और दूसरे राज्य में जाकर पदक जीता है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. 30 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 150 तीरंदाज शामिल हुए थे. इस अवसर पर नेल्सन एवोन, टीआरआइ की डिप्टी डायरेक्टर मोनिका रानी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है