17.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 12:30 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

श्रावणी मेला में कांवरिया पथों पर होगी बिजली की निरंतर आपूर्ति, इस बार 8.5 किलोमीटर लंबी नये एलटी लाइन का होगा निर्माण.

Advertisement

8.5 किलोमीटर लंबी नये एलटी लाइन का होगा निर्माण.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुख्य सचिव ने वीसी के द्वारा प्रधान सचिव के साथ की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश. -मुख्य अभियंता को कांवरिया पथों का स्पॉट निरीक्षण करने का दिया निर्देश. -कटोरिया व बेलहर पीएसएस की क्षमता को 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए किया. बांका. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की जोरों से चल रही है. इसको लेकर कांवरिया मार्ग पर विभिन्न तरह की तैयारी शुरु हो गयी है. वहीं बिजली विभाग भी अपने काम के प्रति सजग है और कांवरिया मार्ग पर निरंतर बिजली आपूर्ति के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा व स्थानीय कार्यपालक पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक कर श्रावणी की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही श्रावणी मेला संबंधित क्षेत्र एवं कांवरिया पथ से होकर गुजरने वाली 33 केवी, 11 केवी एवं एलटी लाइनों के रख-रखाव व मरम्मत का कार्य को 10 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल संजीव हंस ने वीसी में कहा कि कांवरियों की सुविधा के लिए बांका कांवरिया पथ पर 8.5 किमी लंबी एक नयी एलटी लाइन का विस्तार किया जाना है. साथ ही मुंगेर प्रमंडल के असरगंज पीएसएस की क्षमता 3.15 एमवीए से बढ़ाकर 5 एमवीए कर दिया गया है. वहीं बांका के कटोरिया व बेलहर पीएसएस के भी क्षमता को 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए कर दिया गया है. भागलपुर व बांका प्रमंडलों के अंतर्गत कुल 9 ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता 63 केवीए से बढ़ाकर 100 केवीए कर दिया गया है. कांवरिया पथ पर कुल 72 ट्रांसफॉर्मर हैं. जिनमें 60 का रख-रखाव कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अलावे श्री हंस ने बताया कि विभिन्न जगहों पर अस्थाई कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. जहां शिफ्ट में अभियंताओं की ड्यूटी लगायी जायेगी. -कार्यपालक अभियंता कांवरिया पथ का करेंगे स्पॉट निरीक्षण. समीक्षा बैठक में श्री हंस ने स्थानीय कार्यपालक अभियंताओं को कांवरिया पथ पर जाकर स्पॉट निरीक्षण करने एवं बिजली संबंधित तैयारियों का जायजा लेना का निर्देश दिया. आगे कहा कि सभी कार्यों की प्रगति की निगरानी वे खुद मुख्यालय से कर रहे हैं. ताकि किसी भी कांवरिया को बिजली संबंधित कोई दिक्कत न हो. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कुल 1248 विद्युत शक्ति उपकेंद्र हैं. श्रावणी मेले से संबंधित दक्षिण बिहार में 10 विद्युत उपकेंद्रों की पहचान की गयी है. इनके रख-रखाव और मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है. मेला क्षेत्र से संबंधित सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्र के सभी ब्रेकर कार्यरत हैं. समीक्षा बैठक में बताया गया कि मेला क्षेत्र के सभी स्थानों पर एलटीएबी केबल व सेपरेटर युक्त बेयर कंडक्टर से विद्युत आपूर्ति की जायेगी. इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है. श्रावणी मेला क्षेत्र और कांवरिया पथ का संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंताओं द्वारा निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है. मेला क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के रखरखाव व मरम्मत का कार्य हर हाल में 10 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. -स्पर्शाघात से बचाव के लिए इसबार लोहे के पोल पर डाइलेक्ट्रिक पेंट व पॉलीथीन शीट लगेंगा. श्रावणी मेला व कांवरिया पथ में मेला के दौरान रख-रखाव के लिए विभिन्न स्थानों पर पोल-तार सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था कर ली गयी है. ट्रांसफार्मर खराब या जलने की स्थिति में तुरंत बदलने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में भीड़ वाले स्थानों पर अधिष्ठापित लोहे के विद्युत पोलों में स्पर्शाघात से बचाव को लेकर डाइलेक्ट्रिक पेंट व पॉलीथीन शीट लगाया जा रहा है. मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार ओवरलोड वाले डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों को चिह्नित कर क्षमता विस्तार व अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन किया जा रहा है. -कांवरिया पथ पर कंट्रोल रुम की होगी स्थापना. श्रावणी मेला में कांवरियों की सहूलियत के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. इसके साथ ही गत वर्षों के अनुभव के आधार पर विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की आकस्मिकता से निपटने के लिए एजेंसी को चिह्नित किया गया है. अंतर्विभागीय समन्वय के लिए जिला व विद्युत प्रमंडल स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा. मेला क्षेत्रों से संबंधित सभी ग्रीड शक्ति उपकेंद्रों का रख-रखाव एवं मरम्मत पूरा कर लिया गया है. वर्ष 2022 एवं 2023 में श्रावणी मेला क्षेत्र व कांवरिया पथ में विद्युत की खपत के मद्देनजर वर्ष 2024 में विद्युत की उपलब्धता से संबंधित आकलन कर आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. वहीं मेला पथ में चिह्नित स्थलों पर अस्थायी फ्यूज कॉल गैंग की पालीवार प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. -वीसी में ये अधिकारी थे मौजूद. समीक्षा बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे सहित एसबीपीडीसीएल के डायरेक्टर विजय कुमार, एनबीपीडीसीएल के डायरेक्टर नसीम इकबाल, एसबीपीडीसी के चीफ इंजीनियर ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस राजकुमार व बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल के अलावे स्थानीय कार्यपालक पदाधिकारी आदि बीसी में उपस्थित थे. मामले की जानकारी बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार सौरव ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें