बाराहाट. बिजली से संबंधित शिकायतों के निष्पादन को लेकर बिजली विभाग के द्वारा प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसकी जानकारी जेई रवि शंकर कुमार शर्मा ने दी. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बाराहाट के 6 पंचायत में विद्युत से संबंधित शिकायतों को लेकर पंचायत भवनों में कैंप लगाये जायेंगे. जिसमें स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें, बिजली भुगतान, खराब मीटर, नया विद्युत कनेक्शन, गलत रीडिंग से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा. सोनडीहा दक्षिणी एवं भूरना पंचायत में 11 दिसंबर, पथरा में 12 दिसंबर, खड़हरा में 13 दिसंबर, लौढ़िया खुर्द में 14 दिसंबर, पंचायत के पंचायत भवनों में शिकायतों को लेकर शिविर लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है