70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग
बांका. आगामी 13 दिसंबर को होने वाले 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार व एसपी डॉ सत्यप्रकाश के द्वारा समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. मौके पर डीएम ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. परीक्षा एकल पाली में 13 दिसंबर को दिन के 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी. परीक्षा में कुल 7 हजार 968 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल सह गस्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो परीक्षा तिथि को अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे. जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्र पर लगातार गश्त व भ्रमणशील रहकर स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का संचालन करायेंगे. उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र-परिशिष्ट ””ज”” आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड मान्य है. अभ्यर्थियों को अतिरिक्त ई-एडमिट कार्ड लेकर केंद्र पर उपस्थित होना है, जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व प्रवेश द्वार अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग किया जाना है. अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर बार कोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले यानि 11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. परीक्षा में एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समानान्तर दूरी कम-से-कम तीन फीट अवश्य होगी. परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा को लेकर जिलास्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना अनुमंडल कार्यालय में की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या-06424-222225/222226 है. परीक्षा के दिन नियंत्रण कक्ष सुबह से परीक्षा समाप्ति के बाद सामान्य स्थिति होने तक कार्यरत रहेगा. इस मौके पर सहायक समाहर्ता अनिरुद्ध पांडेय, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, एसडीपीओ विपिन बिहारी, डीसीएलआर वंदना सिन्हा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.परीक्षा केंद्र का नाम परीक्षार्थियों की संख्या
उ.उ.मा.वि. फतेहपुर कठैल अमरपुर 432आ.बा.हाई स्कूल अमरपुर 360सीएमएस हाइयर सकेंडरी स्कूल शाहपुर अमरपुर 360एमडीएम हाई स्कूल डुमरामा अमरपुर 492पीबीएस कॉलेज बांका 552
आरएमके इंटर स्कूल बांका 492प्लस टू एसएस गर्ल्स हाई स्कूल बांका 420एमआरडी हाई स्कूल बांका 240एसकेपी स्कूल बांका 360
नवउत्क्रमित हाई स्कूल चुटिया अमरपुर 360टीआरपीएस हाई स्कूल ककवारा 360सार्वजनिक हाई स्कूल सर्वोनगर समुखियमोड़ 384एसएनएस हाई स्कूल मोहनपुर बाराहाट 504
डॉ हरिहर चौधरी हाई स्कूल बाराहाट 408एमएलएमएनएलएम प्लस टू हाई स्कूल चंगेरी मिर्जापुर बाराहाट 264एलएनडी प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल बौंसी 444प्लस टू हाई स्कूल कटोरिया 468
प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कटोरिया 288राजकीय बुनियादी विद्यालय करझौसा कटोरिया 336प्लस टू आरएचएस धौनी रजौन 444
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है