जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन(Anand Mohan) का जेल से निकल तफरीह करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जेल में बंद रहते हुए वे इधर- उधर तफरीह करते रहे हैं. ऐसा ही एक और फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर सोशल मीडिया पर वायरल की पुष्टि नहीं करता है.
![जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन का तफरीह करते एक और फोटो आया सामने, जानें क्या है पूरा मामला.. 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/af7a6001-88cf-466f-95dc-336eeecdcc82/WhatsApp_Image_2022_08_15_at_5_03_41_PM__1_.jpeg)
राजद के बाहुबली नेता सह पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड के दोषी हैं और फिलहाल सहरसा की जेल में बंद हैं. 12 अगस्त को आनंद मोहन की पेशी थी. पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आने के बाद आनंद मोहन जेल लौटने की जगह पटना स्थित अपने आवास चले गए थे. उनका जेल के बदले घर जाने का फोटो वायरल होने के बाद भाजपा के फायरब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे जंगलराज की ताकत बताया है.
![जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन का तफरीह करते एक और फोटो आया सामने, जानें क्या है पूरा मामला.. 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/1fdad76d-ba54-4294-a880-21ee357fee1a/WhatsApp_Image_2022_08_15_at_5_03_36_PM.jpeg)
इधर, सोशल मीडिया पर आनंद मोहन की एक और तस्वीर शेयर कर यूजर ने कहा कि आनंद मोहन जेल से घर या फिर वो जहां चाहते हैं पहली बार नहीं गए हैं. इससे पहले भी वो अपनी मर्जी से जेल से अंदर बाहर करते रहते हैं. फोटो शेयर कर यूजर ने लिखा कि बिहार में जब 03 मई को एनडीए गठबंधन की सरकार थी वो तब भी अपनी मर्जी से जेल से निकल कर मधेपुरा जिला के बभनी पंचायत के पूर्व मुखिया माणिक सिंह के श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए प्राइवेट गाड़ी से यहां पहुंचे थे.
![जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन का तफरीह करते एक और फोटो आया सामने, जानें क्या है पूरा मामला.. 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/39f2c6d2-da8f-432c-bf41-703e934d2a10/WhatsApp_Image_2022_08_15_at_5_03_42_PM.jpeg)
उनके साथ गम्हरिया थाना क्षेत्र का चौकीदार विकास सिंह भी था. इस फोटो के सामने आने के बाद यूजर बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि आप सभी लोग ममेरे और चचेरे भाई हैं.