![अयोध्या से पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखे तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/c24b4b83-e501-43ec-b3d7-1b2b53234592/7.jpg)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इससे बिहार के यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा. अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या से दरभंगा के लिए चल चुकी है.
![अयोध्या से पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखे तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/088e5c9a-293f-4092-a2e9-7f3f71a18448/1.jpg)
दरभंगा में अमृत भारत ट्रेन गाड़ी संख्या 05558 का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए तैयारी की गई है. अयोध्या धाम जंक्शन से दरभंगा जंक्शन के लिए यह ट्रेन रवाना हुई है.
![अयोध्या से पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखे तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/29ae03b9-0fff-485d-86cf-1805137d069b/2.jpg)
वहीं, दरभंगा के लोगों में इस ट्रेन के परिचालन से खुशी का माहौल है. दरभंगा से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा. इसके अलावा यहां के आसपास रहने वाले लोगों को भी इस ट्रेन के परिचालन का लाभ मिलने वाला है.
![अयोध्या से पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखे तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b4462a48-2fce-4647-99d2-74e274defd62/3.jpg)
बिहार के यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त ट्रेन की शुरूआत की गई है. अमृत भारत ट्रेन में एक दरभंगा- अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस तथा दूसरा मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
![अयोध्या से पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखे तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/bd5547f3-e77c-4a2e-b52f-fbc3ddacf07c/4.jpg)
यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से परिचालित की जा सकती है. इससे यात्रा में लोगों को लाभ मिलेगा. अमृत भारत ट्रेन में झटके से बचाव हेतु कंपन विरोधी उपाए किए गए है.
![अयोध्या से पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखे तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/1ecc9edc-cca1-4436-89f1-108388d7ee54/5.jpg)
ट्रेन में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही दिव्यांग व्यक्ति के लिए रैंप है . ट्रेन दिखने में भी काफी खुबसूरत है. इस ट्रेन में उन्नत शौचालय है.
![अयोध्या से पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखे तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2c37de73-a27f-4bf5-8679-11959cde414b/8.png)
अमृत भारत ट्रेन का बाहरी हिस्सा काफी सुंदर है. इसके साथ ही ट्रेन का अंदरूनी हिस्सा भी काफी बढ़िया है. इसे विशेष रूप से तैयार किया गया है.
![अयोध्या से पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखे तस्वीरें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ff1a62ab-0a8a-4ab2-9539-2268fa840d08/6.jpg)
सुविधापूर्ण रूप से ट्रेन के डिजाइन को तैयार किया गया है. एक जनवरी से नियमित रुप से ट्रेन का परिचालन होने वाला है.