शराब धंधेबाज के घर से दो कट्टा व कारतूस बरामद, दो गिरफ्तार
घर से शराब बेचने की सूचना पर टीम गठित कर की गयी कार्रवाई
औरंगाबाद/बारुण. शराब की बिक्री के खिलाफ बारुण थाने की पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. काराकाट चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई और तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में शराब पकड़ने में बारुण थाने की पुलिस को कामयाबी मिली है. शराब धंधेबाज के घर से दो हथियार भी बरामद किया गया है. साथ ही दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें जंगली बिगहा गांव से रमेश सिंह व रोहतास जिले के न्यू डिलिया के सूरज कुमार शामिल है. हालांकि, दोनों को अलग-अलग कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया है. छापेमारी के बारे में थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि थाना क्षेत्र के जंगली बिगहा में सबसे पहले सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. सूचना मिली कि जंगली बिगहा गांव में शराब का धंध चल रहा है. धंधेबाज रमेश सिंह द्वारा अपने पुत्र उदय सिह के साथ मिलकर अपने घर से शराब की बिक्री की जा रही है और इनके पास हथियार भी है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रमेश सिंह के घर पर छापेमारी की गयी, जिसमें विदेशी शराब, देशी महुआ शराब के साथ दो कट्टा व पांच कारतूस भी बरामद किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गोशाला, खलिहान आदि जगहों पर शराब छिपा कर रखी गयी थी. हालांकि, मामले में एक अन्य धंधेबाज को भी नामजद आरोपित बनाया गया है, जो फिलहाल फरार है. छापेमारी में ये पुलिस कर्मी रहे शामिल छापेमारी के लिए टीम गठित की गयी थी, जिसकी कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी. टीम में पुअनि सचिन कुमार, पुअनि दीपक कुमार, पुसअनि धर्मेंद्र कुमार यादव, होमगार्ड धीरेंद्र सिंह, सुदामा सिंह, राजू कुमार व अरूजंय कुमार शामिल थे. मुंशी बिगहा में इलेक्ट्रिक ऑटो से शराब जब्त दूसरी छापेमारी सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा में की गयी. यहां एक इलेक्ट्रिक ऑटो से भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. ऑटो से 152 बोतल देसी शराब जब्त की गयी. वहीं भाग रहे शराब धंधेबाज को भी पकड़ लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज सूरज कुमार रोहतास जिले के न्यू डिलियां का रहने वाला है. उसका ऑटो भी जब्त कर लिया गया है. इसके बाद तीसरी कार्रवाई कर्मकीला बालूघाट मोड़ के समीप की गयी. यहां पुलिस टीम को देखते ही बाइक सवार अपना गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. उसकी बाइक पर बोरे में बंधा से 50 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी. चाल्हो पहाड़ पर शराब के विरुद्ध छापा, 50 लीटर जब्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है, जिसमें सफलता भी हाथ लग रही है. सोमवार को रिसियप थाना अंतर्गत चाल्हो पहाड़ पर शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में -50 लीटर देशी महुआ शराब जब्त की गयी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है