औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के देवा बिगहा गांव में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. ओझा-गुनी का आरोप लगाकर 50 वर्षीय अधेड़ की टांगी से काटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गांव के कुछ लोगों के कहने और उकसाने के बाद उसके पुत्र ने ही घटना काे अंजाम दिया. एक अन्य पुत्र को जब घटना की जानकारी मिली, तो देव थाने की पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस रात में ही दल बल के साथ वहां पहुंच गयी. मृतक की पहचान लखन रिकियासन के रूप में हुई है. जिस पुत्र पर हत्या का आरोप लगा उसका नाम सियाराम कुमार बताया जाता है. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले उक्त गांव के अंकुश कुमार नामक युवक की मौत सांप के काटने से हो गयी थी. मृतक के परिजन और गांव वाले लखन रिकियासन पर भूत-डायन करने का आरोप लगा रहे थे. तनाव का माहौल बन गया था. गांव के ही लोगों ने उसके पुत्र सियाराम रिकियासन को धमकाया कि वह अपने पिता को मार डाले. अंतत: वहीं हुआ. बेटे ने टांगी से लगातार वार कर अपने पिता कि हत्या कर दी. सूत्रों से यह भी पता चला कि हत्या करने के बाद लखन को उसी जगह पर दफनाया गया, जहां अंकुश को दफनाया गया था. घटना की सूचना जब छोटे बेटे का मिली तो उसने देव थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम उक्त जगह पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया में जुट गयी. वैसे बताया जाता है कि जिस जगह पर शव को दफनाया गया वह गांव से उत्तर दिशा में चैनिया डेरा श्मशान घाट है और बीच जंगल में है. उस जगह पर दफनाने के पहले लखन को पिटते हुए लाया गया था. इधर, रात के अंधेरे में पुलिस ने टाॅर्च की रोशनी में घटना की छानबीन की. शव को बरामद भी कर लिया गया. जानकारी मिली कि सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार के नेतृत्व में मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, देव अपर थानाध्यक्ष सुशील कुमार के साथ एसटीएफ की टीम वहां पहुंची थी. रात में ही देव सीओ दीपक कुमार भी पहुंच गये. समाचार प्रेषण तक पुलिस कार्रवाई में लगी थी. यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने किसी को हिरासत में भी लिया है. हालांकि, पुलिस के पदाधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है