27.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 11:36 am
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

हिट एंड रन मामला : शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन

Advertisement

Banka : हिट एंड रन की इस घटना में रजौन थाना क्षेत्र के डरपा मंझगाय पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव की तीन महिलाओं की मौत हो गयी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बांका जिले के अमरपुर नगरडीह मोड़ की घटना में अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लीकित्ता पंचायत के रामचंद्रपुर इटहरी गांव के पुतुल देवी (45), रामचंद्र तांती (70) व शोभानपुर गांव निवासी लक्खी कुमारी (17) की मौत हो गयी थी. घटना के दूसरे दिन शनिवार को सबसे पहले पोस्टमार्टम के बाद रामचंद्र तांती का शव गांव पहुंचा. जिसके बाद भागलपुर में पोस्टमार्टम के बाद लक्खी कुमारी व पुतुल देवी का शव गांव पहुंचे. शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीख व पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. तीनों के घर का चूल्हा शांत था. छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं शव से लिपटकर रो रही थी. मृतक रामचंद्र तांती अपने पीछे तीन पुत्र हुरो तांती, मोती तांती व अजय तांती एवं एक पुत्री रंजू देवी सहित पूरा भरा परिवार छोड़ गये. इसी गांव के मृतका पुतुल देवी को चार पुत्री चंदा कुमारी, राखी कुमारी, दिव्यांग ज्योति कुमारी व प्रीति कुमारी एवं एक पुत्र दिगंबर मंडल है. वहीं शोभानपुर गांव की मृतका लक्खी कुमारी इंटर की छात्रा थी. जो अपने दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर थी. कांवरिया के इसी जत्था में साथ चल रहे मृतका की बहन जुली कुमारी गंभीर रुप से जख्मी है. जिनका इलाज भागलपुर मायागंज में जारी है. मृतका को दो बड़े भाई राजेश कुमार व रुपेश कुमार है. पिता साहब यादव ने बताया कि बेटी का सपना पुलिस में जाने का था, जो धरी की धरी रह गयी. तीनों के शव का अंतिम संस्कार सुल्तानगंज घाट पर किया गया. मृतका लक्खी कुमारी को उनका भाई रुपेश कुमार, रामचंद्र तांती को उनका बड़ा पुत्र हुरो तांती व पुतुल कुमारी को उनका पुत्र दिगंबर कुमार ने मुखाग्नि दी.

आधा दर्जन कांवरिया की मौत मामले में दो अलग-अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज

इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर नगरडीह मोड़ के समीप गत शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार बेकाबू स्कार्पियो के रौंदने से आधा दर्जन कांवरिया श्रद्धालुओं की मौत की घटना के बाद शनिवार को दो अलग-अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया है कि परिजनों के लिखित आवेदन पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं दूसरी प्राथमिकी पुलिस वाहन को आग के हवाले करने के मामले में अमरपुर थाना में पुलिस के द्वारा 39 नामजद व 150 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी घटना में जख्मी दारोगा बबन मांझी के लिखित आवेदन पर फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह व डोमो सहित आस-पास गांवों के लोगों पर की गयी है. जिसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने आदि का आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस प्रशासन अज्ञात वाहन की तालाश में जुटी हुई है. इसको लेकर इंगलिशमोड़ से शंभुगंज मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है. पूरे मामले में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया है कि पुलिस घटना को लेकर संवेदनशील है. सभी पहलूओं पर पुलिस की जांच जारी है. जल्द ही वाहन को खोज निकाल लिया जायेगा.

करीब दो हजार कांवरिया की जत्था में 50 से अधिक गांवों के लोग थे शामिल

आश्विनी पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करीब दो हजार कांवरियों की जत्था सुल्तानगंज से जल भरकर अमरपुर के जेष्ठगौरनाथ मंदिर आ रहे थे. इसी दौरान अमरपुर व फुल्लीडुमर बोर्डर स्थित नगरडीह मोड़ पर यह घटना घट गयी. कांवरियों की जत्था में रजौन थाना क्षेत्र के चिलकाबर, नयाडीह, अजीतनगर, असोता, डुमरिया, सिकानपुर, नयाडीह, मोहनपुर, मझौनी, बथनिया, करसानी, किशनपुर सहित डेढ़ दर्जन अन्य गांव एवं अमरपुर थाना क्षेत्र के नकसोसा, कठैल, सोभानपुर, बेला, कैथाटीकर, जमुआ, बैदाडीह, इटहरी, मादाचक सहित दो दर्जन गांव व बांका थाना क्षेत्र के कई गांवों के करीब दो हजार लोग शामिल थे.

कांवरिया ने जेष्ठगौरनाथ मंदिर के समीप किया जलार्पण

अमरपुर. घटना के बाद सुल्तानगंज से जल भर कर आ रहे कावंरियों का जत्था ने शनिवार को अमरपुर के जेष्ठगौरनाथ मंदिर के समीप चांदन नदी में जलार्पण किया. इस दौरान जत्था के साथ चल रहे मंझौनी गांव के पंडित रवण पाठक व मादाचक के श्याम झा सहित सैकड़ों कांवरिया मौजूद थे.

 मोहनपुर गांव से एक साथ निकली तीन अर्थियां

हिट एंड रन की इस घटना में रजौन थाना क्षेत्र के डरपा मंझगाय पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव की तीन महिलाओं की मौत हो गयी थी. मृतकों में मोहनपुर निवासी दिनेश यादव की पत्नी सुमित्रा दवी (60), अर्जुन यादव की पत्नी ललिता देवी (45) एवं अरुण पासवान की पत्नी चुन्नी देवी (45) के नाम शामिल है. प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया. शव पहुंचने के साथ ही पूरा गांव शुक्रवार की दिन को काला दिन मान कर कोस रहे थे. ग्रामीणों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. किसी के घरों में चूल्हा नहीं जला था. शनिवार को मोहनपुर गांव से एक साथ तीनों की अर्थियां निकाली गयी. इस अर्थी यात्रा में गांव घर का हर परिवार शामिल हुआ. तीनों अर्थी के गांव से निकलते ही गांव घर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग भी वहां पहुंचे. अर्थी यात्रा में शामिल हर लोगों की आंखें नम थे. सभी के शव को भागलपुर के बरारी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

मृतका चुन्नी देवी को उसके छोटे पुत्र सूरज कुमार, सुमित्रा देवी को प्रेमसागर कुमार व ललिता देवी को उसके छोटे पुत्र सन्नी कुमार द्वारा मुखाग्नि दिया गया. मृतक चुन्नी देवी अपने पीछे स्वीटी कुमारी, मौसम कुमारी व एक पुत्र सुरज कुमार को पीछे छोड़ गयी. वही मृतका सुमित्रा देवी अपने पीछे रिंकू देवी, सुमन कुमार, दीपक कुमार व प्रेमसागर को छोड़ गयी. मृतका ललिता देवी अपने पीछे शेखर यादव, रानी कुमारी, संतोष कुमार, पूजा कुमारी व सन्नी कुमार सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी. उधर घटना की खबर मिलने पर स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी, जिला पार्षद सुमन पसवान, पंचायत के मुखिया मनोज कुमार दास, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुभाषचंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मोहनपुर गांव पहुंचकर बारी-बारी से तीनों मृतकों के परिजनों से मिले और ढाढस बंधाया. मौके पर विधायक ने अधिकारियों से बात कर अविलंब मुआवजा देने की बात कही.

घटना में आधा दर्जन जख्मी का मायागंज में चल रहा इलाज, दो की स्थिति नाजूक

इस दुर्घटना में दो महिलाओं की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. रजौन थाना क्षेत्र मोहनपुर निवासी वासुदेव मंडल की पत्नी ज्ञानी देवी (45) व इसी गांव के युगल यादव की पत्नी टुभो देवी (60) जख्मी है. इसके अलावा थाना क्षेत्र के सिकानपुर निवासी बोधी यादव की पत्नी सहेली देवी, विपिन यादव की पत्नी चंदा देवी, प्रकाश यादव की पत्नी मंजू देवी एवं लाल यादव का पांच वर्षीय पुत्र विशाल कुमार भी जख्मी है. बताया जा रहा है कि ज़ख्मियों में टुभो देवी सहित एक अन्य जख्मी महिला की स्थिति गंभीर है. जिसका इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख की सहायता राशि : डीएम

अमरपुर व फुल्लीडुमर के सीमावर्ती क्षेत्र नगरडीह मोड़ की घटना के मामले में जिला प्रशासन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. डीएम अंशुल कुमार ने बताया है कि मामला हिट एंड रन से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा परिवहन विभाग की ओर से जीआइसी मुंबई को एक प्रस्ताव भेज रही है. जिसमें जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के द्वारा मृतक परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि दी जायेगी. इसके अलावा सभी मृतक परिजनों को कबीर अंत्येष्टि व पारिवारिक लाभ योजना की राशि स्थानीय प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं घटना में विधवा महिला को पेंशन योजना का लाभ देने का निर्देश दे दिया गया है. मालूम हो कि इस घटना में पांच महिला समेत छह लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि एक दर्जन से अधिक कांवरिया गंभीर रुप से जख्मी हुए थे. जख्मियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. बताया जा रहा है कि दो जख्मी की हालत नाजुक बनी हुई है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें