सांसद रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमला मामले में एक गिरफ्तार, SIT करेगी जांच, सम्राट चौधरी ने दिखाए कड़े तेवर
पटना में सांसद रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/samrat-chaudhary-1024x640.jpg)
पटना-गया-डोभी एनएच-22 पर मतदान की शाम को पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव और उनके काफिले पर हुए जानलेवा हमले मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं राजद के ऊपर तीखे हमले भी सम्राट चौधरी ने किए हैं. इधर एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है.
रामकृपाल यादव पर हमले का एक आरोपित पकड़ाया
पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी शनिवार की शाम को तिनेरी गांव से लौट रहे थे. पटना-गया-डोभी एनएच-22 पर रामकृपाल यादव और उनके काफिले पर जानलेवा हमला कर दिया गया था. शनिवार की देर शाम करीब 7.30 बजे तिनेरी-मठिया गांव के पास उन्हें निशाना बनाते हुए उनकी गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि रामकृपाल यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं. लेकिन उनके काफिले के साथ चल रहे एक युवक पर उन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया और उसका सर फोड़ दिया. रामकृपाल यादव जहानाबाद की ओर निकल गए.
बोले सम्राट चौधरी..
सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार का रूख स्पष्ट कर दिया. उपमुख्यमंत्री ने राजद को निशाने पर लिया और साफ शब्दों में कहा कि इस मामले में जो भी लिप्त हैं वो नप जाएंगे. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हार की बौखलाहट से राजद के गुंडों ने रामकृपाल यादव जी के ऊपर पाटलिपुत्र में फायरिंग कर दी. इसकी जांच के लिए हमने एसआईटी बना दी है और एक-एक पर कठोरतापूर्वक कार्रवाई होगी.राजद फिर बिहार में गुंडाराज बहाल करना चाहती है.’
बूथ पर विवाद, लौटने पर हमला
बता दें कि अंतिम चरण के मतदान के दिन रामकृपाल यादव के समर्थकों और मसौढ़ी विधायक के बीच विवाद हुआ था. लोग नाराज थे कि विधायक मतदान केंद्र पर कैसे आ गयीं. विवाद की सूचना मिलने पर रामकृपाल यादव भी तिनेरी गांव पहुंच गए थे. जब वहां से रामकृपाल यादव लौट रहे थे तब उन्हें निशाना बनाया गया था. हालांकि पटना पुलिस ने हमलावारों की पहचान कर लेने का दावा किया है और बताया है कि हमला करने वाले तिनेरी मठिया के ही है.
9 नामजद अभियुक्त बनाए गए
मसौढी थाने में दर्ज इस मामले में 9 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. पटना पुलिस ने इन नामजद अभियुक्तों में एक विकास यादव को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है.