15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:43 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ऑफलाइन बनाया जाये आय प्रमाणपत्र

Advertisement

कई मांगों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रखंड मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन

Audio Book

ऑडियो सुनें

संदेश.

भाकपा माले और खेग्रामस ने संयुक्त रूप से जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर प्रखंड मुख्यालय संदेश के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को वक्ताओं संबोधित करते हुए कहा सरकार जातीय जनगणना करायी है, जिसमें अति गरीब की आबादी 34 प्रतिशत है. जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. ऐसे परिवार के लिए सरकार 2-2 लाख रुपये उद्यमी योजना के तहत सहयोग देने की घोषणा की है. इसके लिए 72 हजार से नीच आय की जरूरत है, लेकिन 90 हजार रुपये से कम नहीं बन रहा है, जिससे गरीबों को मिलने वाला हक नहीं मिल पा रहा है. सरकार हर गरीब को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की की घोषणा की थी, लेकिन अब अपने किये गये वायदे से भाग रही है. वही, भूमिहीनों को 5-5 डिसमिल जमीन था. सभी गरीबों को पक्का मकान, लेकिन अभी तक नहीं जमीन मिली नहीं. प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों का एक प्रस्ताव दिया, जिस पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक मानते हुए 70 हजार के अंदर सभी गरीबों का आय प्रमाण पत्र ऑफ लाइन प्रत्येक पंचायत में हर बुधवार को शिविर लगाकर करने को कहा और सभी भूमिहीन को जमीन देने, सरकारी जमीन में बसे लोगों को अतिक्रमण के नाम पर नोटिस नहीं करने तथा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये नहीं हटाने के ठोस आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य संजय कुमार तथा अध्यक्षता जीतन चौधरी ने किया. गरीबों को मिले आवास, भूमिहीनों को मिले जमनी : जगदीशपुर/गड़हनी. भाकपा – माले ने गरीबों को आवास, भूमिहीनों को जमीन सहित विभिन्न मांगों के सवाल पर हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत जगदीशपुर प्रखंड कर्यालय में धरना दिया. भाकपा-माले जगदीशपुर प्रखंड कमेटी के बैनर तले पार्टी कार्यालय से सैकड़ों किसान मजदूर, महिलाएं, छात्र-नौजवान जगदीशपुर ब्लॉक पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत 95 लाख महा-गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि के लिए 72 हजार रुपया से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाओ, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान व 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रूपये दैनिक मजदूरी देने, मुख्य सड़क मार्ग पर जल-जमाव से निजात दिलाने, आंगनबाड़ी व राशन-किरासन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल, अंचलाधिकारी कार्यालय को अवगत कराया. वक्ताओं ने कहा जब महागठबंधन की सरकार थी तो जातीय जनगणना कराया गया, जिसमें पाया गया कि राज्य में 34 प्रतिशत लोग बेहद गरीब हैं, जिनको सरकार ने दो लाख रुपये रोजगार के लिए देने का वादा किया, लेकिन आज उसमें आय प्रमाणपत्र के नाम पर टालमटोल कर रही है. वहीं, गड़हनी में भी भाकपा माले ने शुक्रवार को कई मांगों को ले माले के बैनर तले कई गांवों से पहुंचे सैकड़ों किसान मजदूर, महिलाएं, छात्र नौजवानों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. सभी किसान मजदूर, महिलाएं व नौजवानों ने माले प्रखंड कार्यालय से मार्च निकाला और गड़हनी प्रखंड मुख्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से मांगा पत्र लेकर समुचित मांग पूरा करने का आश्वासन दिया. चरपोखरी अंचल सचिव महेश सिंह,माले नेता राम बाबू यादव,रामायण यादव,नारायण राम, निर्मोही ही, प्रद्युमन, अवधेश, ओम प्रकाश, मुमताज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व गरीब मजदूर उपस्थित थे.

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं पर थाने में मामला दर्ज :

सहार. अंचलाधिकारी राकेश शर्मा के द्वारा भाकपा माले के कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि गुरुवार को भाकपा माले एवं खेत मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार द्वारा संचालित लघु उद्योग योजना, पांच डिसमिल जमीन तथा गरीब परिवारों को आवास योजना के लाभ मुहैया कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान स्थानीय प्रशासन एवं कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक हुई थी, जिनको लेकर अंचलाधिकारी राकेश शर्मा के द्वारा स्थानीय थाना में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं पर घेराव के दौरान चेंबर में 10-15 की संख्या में घुसने तथा होम गार्ड के जवान राजेश यादव को धक्का देकर भागा देने, चेंबर में घुस कर कागजात फेंकने व फाड़ देने के साथ-साथ हाथ पकड़ कर जबर्दस्ती खिंच कर बाहर प्रदर्शन में ले जाने की लिखित आवेदन दिया गया है. इसमें चार लोगों पर नामजद एवं 80-90 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान जनता की समस्याओं को लेकर अंचलाधिकारी को बाहर बुलाया जा रहा था, लेकिन जानता के बीच नहीं आने पर कुछ बहस हुई, लेकिन इनके द्वारा जानता की आवाज को दबाने के लिए यह कदम उठाया गया है. अगर मामला वापस नहीं लिया गया, तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर चार लोगों पर नामजद तथा अस्सी से नब्बे अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें