आरा.
पुलिस ने उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव से मंगलवार की मध्य रात्रि हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी उनके घर से की है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक देसी राइफल, एक कट्टा एवं पांच कारतूस बरामद किया है. इसकी जानकारी बुधवार को प्रेसवार्ता कर एएसपी सह एसडीपीओ सदर-वन परिचय कुमार ने दी. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मंगलवार को उदवंतनगर थाना को गुप्त सूचना मिली की डिहरी गांव में दो अपराधी ठहरे हैं और कोई घटना को अंजाम देनेवाले हैं. सूचना के सत्यापन के बाद उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद में जब पुलिस द्वारा डिहरी गांव में मध्य रात्रि मिथिलेश कुमार के घर छापेमारी की गयी, तो उसके घर के पास से गेहूं के ड्रम में से एक देसी राइफल एवं तीन कारतूस बरामद किया गया.पूछताछ में मिथलेश कुमार ने अपने स्वीकृत बयान में बताया कि उसी गांव में सजीवन कुमार है, जिसके पास अवैध हथियार है. उसके निशान देही पर पुलिस ने सजीवन कुमार के यहां भी छापेमारी की और उसके घर से भी एक कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किया. उन्होंने बताया कि ये दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले थे, लेकिन पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और एक बड़ी घटना होने से पहले ही उसे रोक दिया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ उदवंतनगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 547/24 दर्ज किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों द्वारा दोनों हथियारों का कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया. इसके अलावा उनके द्वारा अपने बयान में यह भी नहीं स्वीकारा गया है कि दोनों हथियार लूट की है और ना ही दोनों हथियारों पर किसी प्रकार का कोई नंबर है, जिसके कारण दोनों हथियार अवैध प्रतीत होते हैं. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है