आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित सतपहाड़ी डिपो के पीछे पोखरा में डूबने से शौच करने गये मामा-भांजे की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत बालकों में बिहिया थाना क्षेत्र के बनाही गांव निवासी योगेंद्र नट का 10 वर्षीय पुत्र शंकर नट एवं टाउन थाना क्षेत्र के सतपहाड़ी डिपो गौसगंज वार्ड नंबर 2 निवासी संतोष नट का सात वर्षीय पुत्र छोटू नट है. उसमें शंकर नट रिश्ते में मामा एवं छोटू नट भांजा लगता है. इधर मृत बालकों के परिजनों ने बताया कि वह दोनों रविवार की शाम शौच करने के लिए सतपहाड़ी डिपो के पीछे स्थित पोखरा के किनारे गये थे, जहां शौच करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण पहले छोटू नट पोखरा में गिर पड़ा और डूबने लगा. तभी उसे बचाने के लिए उसका मामा शंकर नट ने भी पोखरा में छलांग लगा दी. इससे वह दोनों पोखरे में डूब गये. इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के काफी अथक प्रयास के बाद रात में उनके शव को पानी से बाहर निकल गया, जिसके पश्चात पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत बालक छोटू नट अपने तीन भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां बसंती देवी व दो भाई बबलू, करिया एवं एक बहन पूजा है. जबकि मृत शंकर नट बचपन में दो वर्ष की उम्र में ही वह अपनी बहन बसंती देवी की शादी के बाद उसके साथ ही उसके ससुराल चला आया था और यही रहा करता था. घटना के बाद मृत बालकों के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृत बालकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है