युवा व छात्र राजद ने फूंका सीएम का पुतला

सड़क पर किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:12 PM
an image

70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन 13-प्रतिनिधि, अररिया युवा राष्ट्रीय जनता दल व युवा छात्र जनता दल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को चांदनी चौक अररिया के निकट बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. बिहार में आयोजित 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता व धांधली को लेकर राजद सहित पूरे बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है. युवा राजद के नेता मोहताशिम अख्तर ,तारिक अनवर गुलाब ,युवा जिला अध्यक्ष मो बसीर उद्दीन, कमाले हक ,वदूद आलम,सिंटू चौधरी, अंजार आलम,मनीष राणा,मो सद्दाम,विनोद विक्टर,विकास यादव,दानिश अनवर,शिव नारायण यादव ,सुशांत कुमार के अलावा दर्जनों युवा और छात्र राजद नेता मौजूद थे. इस मौके पर मोहतसिम अख्तर ने कहा कि बिहार में लगातार शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. लगातार किसी न किसी परीक्षा का प्रश्न पत्र का लीक होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जिसको लेकर युवा व छात्रों में भारी आक्रोश है. युवा राजद नेता मो तारिक अनवर गुलाब ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार पूरी तरह फेल कर चुकी है. अफसर शाही चरम पर है. गरीब व मजदूर की कोई सुनने वाला नहीं है. इस बार के विधान सभा में नीतीश कुमार का सत्ता से विदाई तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version