नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
अररिया/ फारबिसगंज. फारबिसगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह-सुबह लोग उस समय घरों से बाहर निकल भागे. जब भूकंप के झटके का एहसास हुआ. इस वक्त अधिकांश लोग बिस्तर पर थे. लोग भूकंप का झटका महसूस कर घरों से बाहर निकल भागे. फारबिसगंज में लोगों ने यह झटका ज्यादा महसूस किया. सुबह करीब 6:38 के करीब लोगों को भूकंप के झटका महसूस हुआ. इस दौरान लोग काफी डर गये. भूकंप का झटका महसूस होते ही अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर निकल गये. भूकंप का झटका करीब 30 सेकंड तक महसूस किया गया. ——— सिमराहा थाना क्षेत्र में भूकंप के झटके, ग्रामीणों में भय व्याप्त सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की अहले सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. अचानक आयी इस आपदा से लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गये. हालांकि, भूकंप के झटके सुबह के साढे छह बजे के करीब हुआ था. जिसमे किसी प्रकार की कोई गंभीर घटना या जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है. स्थानीय प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीम ने स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर, रमई, तिरसकुंड, हलहलिया, रहिकपुर ठीलामोहन, गुरम्ही, डोरिया सोनापुर, बोकडा, औराही पूरब, औराही पश्चिम, पोठिया, पुरवारी झिरवा,पछियारी झिरवा, गंजभाग मिर्जापुर आदि पंचायतों के ग्रामीणों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस हुए. ——— शराब के नशे में एक गिरफ्तार परवाहा. रानीगंज पुलिस ने सोमवार को शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. इस बाबत गिरफ्तार आरोपी परमानंदपुर निवासी मुकेश कुमार साह के खिलाफ कांड संख्या 10/25 दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है