27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:24 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार को विकास के मामले में देश का अव्वल राज्य बनायेंगे: तेजस्वी यादव

Advertisement

केंद्र बिहार से कर रहा सैतेला व्यवहार

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेरी सरकार बनी तो, वृद्धा पेंशन 1500 , 200 यूनिट बिजली फ्री व महिला के खाते में हर माह देंगे पच्चीस सौ रुपये 31-प्रतिनिधि, अररिया बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा मकसद बिहार को विकास के मामले में देश का अव्वल राज्य बनाना है, बिहार में जैसे ही महागठबंधन की सरकार बनेगी उसके एक माह के अंदर बिहार में वृद्धा व अन्य प्रकार की पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जायेगा. बिहार के राजद के कद्दावर व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को अररिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार के सभी लोगों को सरकार द्वारा मुफ्त में 200 यूनिट बिजली दी जायेगी. मात्र 17 माह के मेरे शासन काल में मैंने पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जो ऐतिहासिक है. तेजस्वी यादव यात्रा के चौथे क्रम में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर अररिया पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आज केंद्र द्वारा बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. साथ ही जैसे ही बिहार में मेरी पार्टी की सरकार बनेगी तो महिलाओं को सम्मान देते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सबल किया जायेगा. इसके लिए पूरे बिहार में माई, बहिन मान योजना के तहत सभी महिला के खाते में प्रतिमाह 2500 रुपये भेजा जायेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अब थक चुके हैं उनसे कोई काम नहीं हो रहा ऐसे में उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा केंद्र की मोदी सरकार में लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में है, वे देश में आरएसएस के एजेंडा पर काम रह रहे हैं.,आज देश में जाति धर्म के नाम पर भय और नफरत का माहौल बनाया जा रहा है ,उन्होंने कहा आज कल भाजपा के लोग अब महा पुरुषों का भी अपमान करने लगे है उन्होंने कहा गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को भी सम्मानित करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आखिर यह देश संविधान व लोकतंत्र से चलेगा या आईसी के एजेंडा पर, प्रेस वार्ता पर उनके साथ राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, सांसद संजय यादव, विधायक शाहनवाज आलम, राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजिली भी मौजूद थीं. ——— चाचा नीतीश जी बिहार में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं यह उनका प्रगति यात्रा नहीं बल्कि अलविदा यात्रा है: तेजस्वी 32- प्रतिनिधि, अररिया बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को स्थानीय डाक बंगला मैदान में मां बहिन मान योजना को लेकर जिला भर से आई महिलाओं और बच्चियों से रु-ब-रु हुए. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी महिलाएं तेजी से विकास की मुख्य धारा से जुड़कर सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक रुप से विकास की ओर अग्रसर हैं. बावजूद इसके उन्होंने अन्य राज्यों के तर्ज पर बिहार में भी मां बहनों के आर्थिक सहयोग के लिए चलायी जाने वाली महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल करने व उनकी जरूरतों के अनुसार जब बिहार में उनकी सरकार बनेगी तो मां बहिन मान योजना चलाकर सभी महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये दिया जायेगा, ताकि वे अपनी जरूरी आवश्यकता की पूर्ति कर सके. वहीं टाउन हॉल अररिया में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में जब पहुंचे तो राजद कार्यकर्ताओं ने उनका पुरजोर स्वागत किया. इस मौके पर जिला भर से आये राजद कार्यकर्ताओं की बातों को सुनकर उनसे इलाके का फीड बैक लिया. सभी ने पार्टी के हित, कार्यकर्ता के सम्मान व इलाके की समस्या से उन्हें अवगत कराया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना उसके बाद उन्होंने कहा कि इस दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का मकसद भी यही है कि जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ता से जमीनी हकीकत को जाना व समझा जाये. उन्होंने कहा चाचा नीतीश जी बिहार में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं यह उनका प्रगति यात्रा नहीं बल्कि अलविदा यात्रा है. क्योंकि उनका इस बार सत्ता से विदाई लगभग तय है. कार्यक्रम में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ,राज्य सभा सांसद संजय यादव ,प्रदेश राजद नेत्री मधु मंजरी, विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव, राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव प्रदेश, महासचिव अरुण यादव, मंडल अविनाश आनंद, जगदीश झा गुड्डू, युवा अध्यक्ष बसीर उद्दीन, मोहतसिम अख्तर, आयुष अग्रवाल, कमरुज्जमा, चंदन सिंह, सरवर आलम, शत्रुघ्न मंडल, प्रो क्रांति कुंवर के अलावा सैकड़ों राजद नेता मौजूद थे. ——– पोट्रेट भेंट कर अविनाश आनंद ने तेजस्वी को बनाया अपना कायल फोटो:33-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पोट्रेट भेंट करते प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद. प्रतिनिधि, अररिया राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजद युवा नेता मंडल अविनाश आनंद कुछ खास करने के लिए अक्सर ही जाने जाते हैं. कभी चांदी का मुकुट तो कभी रेणु की रचनाओं से अररिया की मिठास से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अवगत कराते आये हैं. कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में बुधवार को पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मंडल अविनाश आनंद ने बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव को एक पोट्रेट भेंट कर उनका अभिवादन किया. राजद नेता श्री आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव जन-जन के महानायक हैं. बिहारवासियों को उनसे काफी उम्मीदे है कि वे ही जनहित, आधी आबादी नारी शक्ति के हित में सरकारी लाभ की योजना ला सकते हैं. जिन्होंने संकल्प लिया है कि हम सरकार में आये तो माई-बहिन मान योजना के तहत सभी महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि की बढ़ोतरी व 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं को सांगठनिक ढांचा मजबूत करने, समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों से संपर्क, समाज की समस्याओं को मुखरता से उठाने, संगठित व एकजुट रहने का मूलमंत्र दिया.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें