अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर दोनों की मौत

अररिया-बहादुरगंज मार्ग में अजमतपुर के समीप एनएच 327 ई पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:34 PM
an image

अररिया. अररिया-बहादुरगंज मार्ग में अजमतपुर के समीप एनएच 327 ई पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना बैरगाछी थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैरगाछी थाना पुलिस ने दोनों मृत युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां दोनों युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं मृत युवक की पहचान बैरगाछी थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा वार्ड 04 निवासी मो रहीश के 18 वर्षीय बेटे मो ताबीर के रूप में की जा रही है, जबकि दूसरे युवक की पहचान बैरगाछी थाना क्षेत्र के अररिया बस्ती वार्ड 07 निवासी रकीब खान के 17 वर्षीय बेटे अरबाज खान के रूप में की जा रही है. वहीं मामले को लेकर मृत अरबाज खान के ममेरे भाई जाबीर खान ने बताया कि उनका भाई बैरगाछी चौक पर ही गैरेज में काम करता था. मंगलवार की दोपहर गैरेज के एक अन्य स्टाफ के साथ उनका भाई बाइक से अररिया बाजार गैरेज का सामान लेने गया था. इसी दौरान अररिया से लौटने के क्रम में अररिया-बहादुरगंज मार्ग में अजमतपुर एनएच 327 ई पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके भाई की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक ट्रक में फंसकर करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे मौके पर बाइक सवार उनके भाई व गैरेज के अन्य एक स्टाफ की मौत हो गयी. वहीं बैरगाछी थाना अध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल, परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सड़क पार करने के क्रम में वाहन से लगी महिला को ठोकर, इलाज जारी अररिया. अररिया-बहादुरगंज मार्ग में मिर्जाभाग मोड़ के समीप मंगलार को देर शाम पांच बजे के करीब सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला बेलवा वार्ड 08 निवासी शाहनवाज आलम की पत्नी नाहिद प्रविण बतायी जा रही हैं. टोटो पलटने से बुजुर्ग घायल, इलाज जारी अररिया. रानीगंज बड़ी नहर के समीप मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित टोटो पलटने से टोटो सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बुजुर्ग व्यक्ति रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के पहुंसरा वार्ड 01 निवासी मो गय्यास बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version