आग से दो घर जले, हजारों की क्षति

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र की अड़राहा पंचायत के वार्ड एक में शनिवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:32 PM
an image

परवाहा. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र की अड़राहा पंचायत के वार्ड एक में शनिवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसमें अड़राहा वार्ड संख्या एक निवासी नरेश पासवान का दो घर जल गये. पीड़ित नरेश पासवान ने बताया कि इस अगलगी की घटना में दो घर, घर में रखे अनाज, जेवरात, कपड़ा, जरूरी कागजात, दो हजार नगदी सहित अन्य जरूरी सामान जल गये. पीड़ित ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते हीं देखते दो घर को जलाकर खाक कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस आगलगी की घटना में पीड़ित के द्वारा हजारों रुपये के नुकसान की बात कही गयी. एनीमिया की दवा खुराक को लेकर हुआ प्रशिक्षण सिकटी. एनीमिया मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत आशा, आशा व एएनएम सहित दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा की अध्यक्षता में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में विशेष प्रशिक्षण दिया गया. सभाभवन में आयोजित इस विशेष शिविर में किशोर-किशोरियों गर्भवती व धात्री महिलाओं को सप्ताह में एक दिन ( प्रत्येक बुधवार) आयरन व फोलिक एसिड दवा के सेवन से संबंधित विशेष जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक के रूप में डब्लूएचओ के आरआरटी डॉ जुनैद बीएचएम अनूप कुमार शामिल थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया गया कि छह से 59 माह तक के बच्चों को आइएफए सिरप का एक एमएल सप्ताह में दो दिन पिलाएंगी. इसके अलावा 6 से 9 वर्ष के बच्चों को आइएफए की पिंक गोली सप्ताह में एक बार खिलाई जायेगी. वहीं 10 से 15 वर्ष के किशोर-किशोरियों को आइएफए की नीली गोली विद्यालय में व प्रजनन उम्र की 20 से 24 वर्ष की महिलाओं को प्रत्येक सप्ताह एक आइएफए की लाल गोली, गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को आइएफए की लाल गोली दी जानी है. मौके पर डॉ भानु प्रताप, डॉ विजेंद्र पंडित, लिपिक सुरेश कुमार ठाकुर, लेखपाल राजा कुमार, डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार, मो नसीम, जूनियर क्लर्क आनंद कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version