नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
अररिया. अररिया आर्ट सोसाइटी के सौजन्य से सोमवार की शाम गर्ल्स आइडियल एकेडमी अररिया में पूर्व पीएम स्व डॉ मनमोहन सिंह के लिए साहित्यिक और अदबी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अररिया के नामचीन शायर दीन रेजा अख्तर ने की, जबकि मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के प्रो डॉ खालिद मोबशशिर शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शायर जहांगीर नायाब, मोबिन अख्तर उमंग शामिल हुए. इस साहित्यिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शायर अरशद अनवर अलिफ, शमशुल होंदा मासूम, अब्दुल बारी जख्मी, अरशद हमराज, हसमत सिद्दीकी, बेगाना शरणाबी, इनायत वासी, जेड ए मुजाहिद वरिष्ठ अधिवक्ता, मो मुश्फिक आलम, प्रो एएमए मुजीब आदि ने स्व डॉ मनमोहन सिंह के जीवनी व उनके शानदार कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने कहा कि स्व मनमोहन सिंह कई भाषा के जानकार थे, लेकिन खास तौर से उर्दू, अदब पर अच्छी खासी पकड़ थी. सभी मौजूद कवियों ने अपनी शायरी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जेड ए मुजाहिद ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह देश की आर्थिक नीति का भारत ही नहीं पूरा विश्व लोहा मानती थी. देश में आर्थिक सुधार के लिए उनके कार्यों को हमेशा याद रखा जायेगा. आज देश में मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना, पंद्रहवीं योजना उन्हीं की देन है. वे एक महान अर्थशास्त्री के अलावा रिजर्व बैंक के गवर्नर व अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक फंड के सदस्य भी रह चुके हैं. मौके पर एसएच मासूम ने बताया कि भारत में पहली बार अररिया में उन्हें साहित्यिक श्रद्धांजलि देने का काम अररिया आर्ट सोसाइटी ने किया है. कार्यक्रम का मंच संचालन मो मुशीर आलम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है